'एनिमल' की दहाड़ से जमकर बरसी कमाई, 2 दिन में 100 करोड़ पार पहुंची रणबीर की फिल्म
AajTak
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने शुक्रवार को धुआंधार कलेक्शन के साथ शुरुआत की. पहले दिन से ही रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत कर चुकी इस फिल्म को दूसरे दिन भी जमकर दर्शक मिले. शनिवार को फिल्म ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. दो दिन की कमाई के साथ रणबीर की फिल्म एक खास क्लब में पहुंच गई है.
रणबीर कपूर की 'एनिमल' रिलीज होने से पहले ही जनता में इसका क्रेज जबरदस्त नजर आ रहा था. एडवांस बुकिंग से ही तय दिख रहा था कि फिल्म पहले दिन तगड़ी ओपनिंग लेकर आएगी. मगर 'एनिमल' बॉलीवुड के लिए साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आएगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल था.
पहले ही दिन 63 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन करने वाली 'एनिमल' रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आई है. फिल्म ने रणबीर के लिए सुपरस्टार का टैग पक्का कर दिया है और उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनने के रास्ते पर चल पड़ी है. पहले दिन इतनी सॉलिड कमाई के बाद दूसरे दिन भी 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर भौकाल जमाए रखा और आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को एक और बहुत बड़ा दिन दिया है.
दूसरे दिन 'एनिमल' ने लिया जंप ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'एनिमल' ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर एक सॉलिड जंप लिया है. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन जनता से मिल रहा वर्ड ऑफ माउथ बहुत पॉजिटिव है. दर्शकों की तारीफ से आगे बढ़ रही 'एनिमल' के लिए शनिवार को भी जबरदस्त क्रेज रहा और एडवांस बुकिंग शुक्रवार से कम होने के बावजूद, इसकी फाइनल कमाई में जंप आया है. सैकनिल्क के अनुसार 'एनिमल' ने शनिवार को 66 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है.
शनिवार की सबसे बड़ी कमाई शाहरुख खान की 'जवान' के नाम, बॉलीवुड में पहले शनिवार को सबसे बड़ा कलेक्शन करने रिकॉर्ड है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले शनिवार को 77 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. अब 'एनिमल' के नाम शनिवार का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है. इसने शाहरुख की ही 'पठान' को पीछे छोड़ दिया है जिसका पहला शनिवार 53.25 करोड़ रुपये कमाए थे.
दो दिन में 100 करोड़ पार शुक्रवार और शनिवार की कमाई मिलाकर, 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ दो ही दिन में करीब 130 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर डाला है. रणबीर की फिल्म इस धमाकेदार कामयाबी के साथ एक एलीट लिस्ट का हिस्सा बन चुकी है. शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान', सलमान खान की 'टाइगर 3' और यश की 'KGF 2' ने ही अभी तक 2 दिन में 100 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. रणबीर की 'एनिमल' 2 दिन में 100 करोड़ कमाने वाली पांचवी हिंदी फिल्म बन गई है.
'एनिमल' के लिए जनता का क्रेज देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि रविवार को भी फिल्म की कमाई में एक अच्छा जंप देखने को मिल सकता है. रणबीर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस तरह की कमाई कर रही है, जो इस साल शाहरुख खान की फिल्मों ने की है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'एनिमल' आने वाले दिनों में और क्या बड़े रिकॉर्ड बनाती है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.