
'एनिमल' का इंटरनेशनल भौकाल, FC बार्सिलोना के मैच में स्क्रीन पर चमकी रणबीर की फिल्म
AajTak
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का जलवा थिएटर्स में माहौल बना रहा है. वर्ल्डवाइड कामयाबी का स्वाद ले रही इस फिल्म का भौकाल अब अलग लेवल पर पहुंच गया है. दुनिया के सबसे पॉपुलर फुटबॉल क्लब्स में से एक FC बार्सिलोना के मैच में 'एनिमल' का नाम स्क्रीन पर नजर आया.
बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' इन दिनों हर जगह छाई हुई है. रिलीज के दिन से ही फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना ही रही है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई 'एनिमल', 1-3 दिसंबर वाले वीकेंड में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म रही.
इस लिस्ट में रणबीर की फिल्म ने हॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया. दूसरे वीकेंड में भी 'एनिमल' ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में बनी रही. बॉक्स ऑफिस पर धाक और ऑडियंस में पॉपुलैरिटी कमा रही रणबीर की ये फिल्म अब इंटरनेशनल चर्चा में है.
FC बार्सिलोना के मैच में 'एनिमल' का जलवा दुनिया के सबसे पॉपुलर फुटबॉल क्लब्स में से एक FC बार्सिलोना के मैच में 'एनिमल' LED स्क्रीन्स पर नजर आई. ये पहली इंडियन फिल्म है जिसका प्रमोशन फुटबॉल के इस बड़े इंटरनेशनल इवेंट में होता नजर आया. पिछले हफ्ते स्पेन में चल रहे बार्सिलोना के मैच में 'एनिमल' का प्रमोशन LED स्क्रीन से होता दिखा. 'एनिमल' के गाने तमाम म्यूजिक ऐप्स के चार्ट्स में टॉप पर चल रहे हैं और ऐसा ही एक ऐप स्पॉटिफाई भी है, जो FC बार्सिलोना का स्पॉन्सर है.
रणबीर और बार्सिलोना का है पुराना कनेक्शन फुटबॉल में रणबीर को खुद बहुत तगड़ा इंटरेस्ट है और मजेदार बात ये है कि वो FC बार्सिलोना के बहुत तगड़े फैन हैं. इस फुटबॉल क्लब के लिए उनका ये प्यार एकतरफा नहीं है और क्लब की तरफ से भी अपने इस सुपरस्टार फैन को प्यार मिलता रहा है. 2018 में रणबीर को बर्थडे विश करते हुए क्लब की तरफ से उनकी फोटोज शेयर की गई थी, जिसमें उन्होंने FC बार्सिलोना की जर्सी पहनी थी. पोस्ट में ये हिंट था कि क्लब की तरफ से रणबीर को ये जर्सी गिफ्ट की गई है.
पिछले साल रणबीर और आलिया भट्ट की बेटी राहा के जन्म पर बार्सिलोना ने भी खास बधाई भेजी थी. क्लब के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से रणबीर और आलिया की एक तस्वीर शेयर की गई थी, जिसमें वो राहा को संभाल रहे थे. इस फोटो में पीछे दीवार पर FC बार्सिलोना की एक खास जर्सी का फोटो था जिसपर राहा का नाम लिखा था.
फुटबॉल क्लब ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, 'बधाई आलिया और रणबीर कपूर!! एक नए बार्का (FC बार्सिलोना का निक नेम) फैन का जन्म हुआ है. बार्सिलोना में आप सब से मिलने का इंतजार रहेगा.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.