एनिडेस्क सॉफ्टवेयर से करते डेटा चोरी, चंद मिनटों में खाली कर देते अकाउंट, अब चढ़े पुलिस के हत्थे
Zee News
बिलासपुर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन साइबर को बड़ी सफलता मिली है. आधुनिक तरीके से साइबर अपराध करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पुलिस की टीम ने बिहार और झारखंड से गिरफ्तार किया.
शैलेंद्र सिंह ठाकुर/बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन साइबर को बड़ी सफलता मिली है. आधुनिक तरीके से साइबर अपराध करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पुलिस की टीम ने बिहार और झारखंड से गिरफ्तार किया. क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. बिलासपुर जिले में कुछ लोगों को एनिडेस्क सॉफ्टवेयर के जरिये फंसाया गया था. ठगी के शिकार लोगों ने पुलिस को शिकायत दी थी. पुलिस ने शिकायत सही पाई. इसके बाद साइबर सेल टीम को झारखंड और बिहार रवाना किया गया. जहां सोरठ में पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस बिलासपुर लेकर आई है. पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल, सिम आधार कार्ड और क्रेडिट कार्ड के साथ 39 हजार रुपये नगद बरामद किया है.More Related News