
एडवेंचर... क्रूजर... डेली-राइड और फ्यूचरिस्टिक! OLA की नई इलेक्ट्रिक बाइक्स बदल देंगी मोटरसाइकलिंग
AajTak
Ola Electric ने आज 4 इलेक्ट्रिक बाइक्स कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है. जिसमें Roadster को कंपनी ने बतौर डेली कम्यूटर पेश किया है, अभी ये प्रोटोटाइप स्टेज पर हैं और अगले साल तक इनके प्रोडक्शन रेडी मॉडलों को पेश किए जाने की उम्मीद है.
OLA Electric ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने इलेक्ट्रिक बाइक्स की नई रेंज से भी पर्दा उठाया है. ओला ने बेगलुरु में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपने S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही 4 नई इलेक्ट्रिक बाइक्स का भी कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है. हर वर्ग के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एडवेंचर, क्रूजर, रोडस्टर और फ्यूचरिस्टिक बाइक्स को पेश किया है. तो आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में-
हालांकि कंपनी ने अभी इन सभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को केवल प्रदर्शित मात्र किया है, इनके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन या ड्राइविंग रेंज के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. कंपनी का कहना है कि, इन मॉडलों पर कंपनी फिलहाल काम कर रही है और भविष्य में इन्हें बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. अभी ये प्रोटोटाइप स्टेज पर हैं और अगले साल तक इनके प्रोडक्शन रेडी मॉडलों को पेश किए जाने की उम्मीद है.
Ola Cruiser:
ओला ने इवेंट के दौरान सबसे पहले क्रूजर मॉडल से पर्दा उठाया, Ola Cruiser को कंपनी ने एक टिपिकल क्रूजर क्लास मोटरसाइकिल के तौर पर तैयार किया है. इसके फ्रंट में हेक्सागोनल हाउजिंग के साथ LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है. इसके अलावा सिंगल-पीस हैंडलबार, डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल से सजी इस बाइक के फ्रंट में अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन, ट्विन डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. वहीं पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ सिंगल-डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. क्रूजर मॉडल में कंपनी ने 18-17 इंच का व्हील इस्तेमाल किया है.
Ola Adventure:
एडवेंचर टूअरिंग के शौकीनों के लिए कंपनी ने Ola Adventure से पर्दा उठाया है, ये दूसरा मॉडल था जिसे इस इवेंट में पेश किया गया. एक एडवेंचर मोटरसाइकिल के सिल्हूट को बनाए रखते हुए, कॉन्सेप्ट मॉडल में शार्प लाइंस दी गई हैं, जो बाइक के डिजाइन को बेहतर बनाती हैं. इस बाइक का अगला हिस्सा लंबा है, जिसमें ऊर्ध्वाधर LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) के साथ एलईडी लाइट पॉड्स का ग्रुप दिया गया है. इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए एक समान डिजिटल स्क्रीन दिया गया है. एक बेहतर एड्वेंचर बाइक के लिहाज से इसमें बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है. इसमें 19-17 इंच का व्हील दिया गया है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.