एक हजार से ज्यादा हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवा चुके रैकेट का भंडाफोड़, पाकिस्तान की ISI करती थी फंडिंग
Zee News
यूपी एटीएस ने दो लोगों को दबोचा, ईडी कर सकती है फंडिंग की जांच
लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है. यूपी एटीएस (ATS) ने मूक बधिर छात्रों और कमजोर आय वर्ग के लोगों को धन, नौकरी और शादी करवाने का लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले एक जाल का भंड़ाफोड़ किया है. इस मामले में एटीएस ने अबतक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI इन्हें फंडिंग भी कर रही थी. UP ATS arrested two persons for their involvement in religious conversion on pretext of money, job & marriage of people from weaker economic sections & students. Probe revealed accused were funded by some international organisations including ISI: Prashant Kumar, ADG Law & Order हजार से ज्यादा लोगों का कराया धर्मांतरण मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये लोग बड़ी संख्या में धर्मांतरण करवा चुके हैं और कई लड़कियों की धर्मांतरण के बाद शादी भी करवा चुके हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुफ्ती काजी जहांगीर आलम और मोहम्मद उमर गौतम के रूप में हुई है. उमर ने पूछताछ में बताया कि उसने अभी तक एक हजार गैर मुस्लिम लोगों को मुस्लिम धर्म में परिवर्तित कराया है और बड़ी संख्या में उनकी मुस्लिमों से शादी कराई है. — ANI UP (@ANINewsUP)More Related News