एक साल में पैसा ट्रिपल... अब डिफेंस कंपनी बनी 'नवरत्न', रॉकेट की तरह भागेगा शेयर!
AajTak
Mazagon Dock Shipbuilders कंपनी को सरकार की ओर से अब नवरत्न कंपनी का दर्जा देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है. इसका असर बुधवार को शेयर मार्केट ओपन होने के बाद इस डिफेंस स्टॉक पर देखने को मिल सकता है.
शेयर बाजार (Stock Market) ने बीते कारोबारी दिन जोरदार तेजी आई और सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड हाई लेवल (Sensex-Nifty New High) पर क्लोज हुए. इस बीच डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders) को लेकर एक बड़ी खबर आई है. दरअसल, सरकार ने इसे नवरत्न कंपनी का दर्जा दिया है. ऐसे में बीते कई दिनों से लगातार तेजी के साथ कारोबार कर रहे कंपनी के शेयर में बुधवार को रॉकेट सी तेजी देखने को मिल सकती है.
नवरत्न कंपनी का दर्जा देने के प्रस्ताव पर मुहर
शिप निर्माण से जुड़ी सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को सरकार ने नवरत्न कंपनी का दर्जा दे दिया है. कंपनी की ओर से मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार खत्म होने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को ये जानकारी दी. मझगांव डॉक की ओर से बताया गया कि डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेस ने कंपनी को नवरत्न कंपनियों की लिस्ट में शामिल करने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है. ऐसे में ये डिफेंस फर्म देश की 18वीं नवरत्न कंपनी बन गई है.
गौरतलब है कि सरकार के नियंत्रण वाली Govt Firms में नवरत्न कंपनियों को 1000 करोड़ रुपये तक के निवेश के लिए किसी भी तरह सरकारी मंजूरी की आवश्यकता नहीं होती. वहीं वो इस सीमा के साथ अपने नेटवर्थ का 15 फीसदी तक किसी एक प्रोजेक्ट में लगा सकती हैं.
मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर
बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का शेयर (Mazagon Dock Shipbuilders Share) 4004 रुपये पर ओपन हुआ था और 4,109.75 रुपये के स्तर तक उछला था. हालांकि, मार्केट क्लोज होते-होते इसमें कुछ गिरावट आई और ये अंत में 3,973.95 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 80220 करोड़ रुपये है और इसके शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 4,245 रुपये है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.