एक महीने में चौथी बार बम धमाके से हिला बिहार, सिवान में मस्जिद के पीछे ब्लास्ट
Zee News
बांका, अररिया और दरभंगा जिले के बाद अब सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव में मस्जिद के पीछे जोरदार धमाका हुआ है.
पटनाः बिहार में पिछले एक महीने में चौथी बार बम धमाके की घटना सामने आई है. बांका, अररिया और दरभंगा जिले के बाद अब सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव में मस्जिद के पीछे जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में एक शख्स और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआती जांच में पुलिस ने कहा है कि यह बम धमाका ही था. धमाके की जोरदार आवाज सुनकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घायल अस्पताल में भर्ती धमाके में घायल पिता-पुत्र को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत नाजुक होने के चलते तत्काल उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. सिवान सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि जुड़कन के रहने वाले विनोद मांझी और उनके तीन साल के बेटे सत्यम कुमार को गंभीर हालत में लाया गया था. दोनों का शरीर काफी झुलस हुआ था. इसलिए प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है.More Related News