![एक भेड़ की 2 करोड़ रुपये में हुई बिक्री, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/instagram-tattykeel-screenshot_2022-10-03_105324-sixteen_nine.jpg)
एक भेड़ की 2 करोड़ रुपये में हुई बिक्री, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड!
AajTak
एक भेड़ की कीमत ने लोगों को हैरान कर दिया है. यह भेड़ रिकॉर्ड 2 करोड़ में बिका है. खास बात यह है कि इस नस्ल की भेड़ पर फर की मोटी परत नहीं होती है. इससे पहले इसी नस्ल की एक भेड़ पिछले साल 1.35 करोड़ रुपए में बिकी थी. लेकिन इस साल पिछला रिकॉर्ड टूट गया.
एक भेड़ की बिक्री रिकॉर्ड 2 करोड़ रुपए में हुई है. कुछ लोगों ने मिलकर इस सफेद भेड़ को खरीदा है. ये मामला ऑस्ट्रेलिया का है.
भेड़ को सेंट्रल न्यू साउथ वेल्स सेल में बेचा गया है. इससे पहले सबसे महंगे भेड़ का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलियन व्हाइट स्टड शीप के नाम ही था. साल 2021 में एक भेड़ 1.35 करोड़ रुपए में बिका था.
ऑस्ट्रेलियन भेड़ को करीब 2 करोड़ रुपए में एलीट ऑस्ट्रेलियन व्हाइट सिंडिकेट ने खरीदा है. इस सिंडिकेट में न्यू साउथ वेल्स के 4 लोग शामिल हैं. इस सिंडिकेट के एक मेंबर स्टीव पेडरिक ने इसे ‘एलीट भेड़’ बताया है.
ABC News से बातचीत में स्टीव ने कहा- इस भेड़ का इस्तेमाल ग्रुप के सभी लोग करेंगे. हमलोग इस भेड़ के जेनेटिक्स का इस्तेमाल दूसरे भेड़ों को उसी तरह मजबूत बनाने के लिए करेंगे. इस भेड़ का ग्रोथ रेट बहुत ही बढ़िया है. इस भेड़ को बड़ा होने में सबसे कम समय लगता है.
मालिक ग्राहम गिलमोर ने बताया कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि भेड़ इतना महंगा बिकेगा. उन्होंने कहा- एक भेड़ का इतना महंगा बिकना अद्भुत है.हालांकि, हमें एक भेड़ के लिए पिछले साल 1.35 करोड़ रुपए मिले थे. लेकिन अब एक नया रिकॉर्ड बन गया है.
एक भेड़ की इतनी कीमत यह दर्शाता है कि ऑस्ट्रेलिया में ऊन और भेड़ के मीट की इंडस्ट्री किन बुलंदियों पर है. मीट की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है और ऊन के लिए भेड़ों के फर निकालने वाले लोग ऑस्ट्रेलिया में घटते जा रहे हैं. क्योंकि फर निकालने का प्रोसेस बहुत महंगा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250206043551.jpg)
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंसा भड़क उठी है. शेख मुजीबुर्रहमान के घर को आग लगा दी गई और पूरा घर खाक हो गया. यह घटना आवामी लीग के प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले हुई. धानमंडी इलाके में बंगबंधु मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया, जिसे संग्रहालय में बदल दिया गया था. हमलावर बुलडोजर लेकर पहुंचे और घर को आग के हवाले कर दिया. इस बीच, आज के प्रदर्शन को देखते हुए हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. VIDEO
![](/newspic/picid-1269750-20250206024625.jpg)
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
![](/newspic/picid-1269750-20250206003238.jpg)
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.