एक बार में ही वायरस का काम तमाम कर देगा ये ईको-फ्रेंडली सैनिटाइजर, बार-बार लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
Zee News
ये हैंड-सैनिटाइजर लंबे समय तक वायरस पर प्रभावी रहता है, इस कारण उसे बार-बार इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती. चांदी के नैनोपार्टिकल धीरे-धीरे और लगातार सिल्वर आयन छोड़ते हैं जो उसके संपर्क में आने वाले वायरस का खात्मा करता है.
नई दिल्ली: मार्केट में जल्द ही एक ऐसा हैंड-सैनिटाइजर उपलब्ध हो जाएगा, जो न सिर्फ ईको-फ्रेंडली है बल्कि इतना कोमल है कि उसे लगाने से हाथों में सूखापन नहीं आता. यह सैनिटाइजर अल्कोहल फ्री भी है. पुणे स्थित एक स्टार्ट-अप कंपनी ने ऐसा ईको-फ्रेंडली हैंड-सैनिटाइजर विकसित किया है जो लंबे समय तक वायरस पर प्रभावी रहता है और बार-बार उसके उपयोग की जरूरत को कम करता है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि वेईनोवेट बायोसॉल्यूशंस ने चांदी के नैनोपार्टिकल की मदद से अल्कोहल फ्री, पानी आधारित, गैर-ज्वलनशील और गैर-विषाक्त हैंड-सैनिटाइजर विकसित किया है.More Related News