
एक फ्रेम में नजर आए Katrina Kaif-Aishwarya Rai Bachchan, फोटो देख फैंस बोले- ब्यूटी क्वीन
AajTak
मनीष मल्होत्रा लगातार इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. इस बीच अब उन्होंने इंडस्ट्री की दो ब्यूटीज ऐश्वर्या राय बच्चन और कटरीना कैफ के साथ अपनी फोटोज शेयर की हैं. फैंस दोनों सुंदरियों को एक फ्रेम में देखकर एक्साइटेड हो गए हैं. दोनों के फोटोज जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी के चर्चे अभी तक हो रहे हैं. गुरुवार को मनीष ने अपने घर दिवाली की आलीशान पार्टी रखी ही. इसमें कई बड़े सेलेब्स सजधजकर पहुंचे थे. मनीष मल्होत्रा लगातार इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. इस बीच अब उन्होंने इंडस्ट्री की दो ब्यूटीज ऐश्वर्या राय बच्चन और कटरीना कैफ के साथ अपनी फोटोज शेयर की हैं.
एक फ्रेम में दिखीं कटरीना-ऐश्वर्या
एक ही फ्रेम में बॉलीवुड की सबसे सुंदर एक्ट्रेसेज में से दो को देखकर फैंस खुश हो गए हैं. तस्वीरों में मनीष मल्होत्रा, कटरीना और ऐश्वर्या के साथ खुशी-खुशी पोज कर रहे हैं. दोनों एक्ट्रेसेज के बीच में उन्हें खड़ा देखा जा सकता है. ऐश्वर्या ने लाइट पिंक कलर का सूट पहना हुआ है. वहीं कैटरीना ने हरे रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी है.
ऐश्वर्या और कटरीना दोनों के ही आउटफिट मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए हैं. फोटोज को शेयर करते हुए डिजाइनर ने लिखा, 'दो जबरदस्त सुंदरियों के साथ त्योहार के रंगों में चमकते हुए.' मनीष मल्होत्रा के इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कटरीना और ऐश्वर्या को साथ देख कमेंट में कई यूजर्स ने खुशी और उत्साह जताना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'खूबसूरती की देवी कटरीना कैफ.' दूसरे ने लिखा, 'ये आपकी दिवाली पार्टी से बेहतरीन फोटो है.'
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में वरुण धवन, नोरा फतेही, मालविका मोहनन, काजोल और विक्की कौशल संग बॉलीवुड के ढेरों सितारे पहुंचे थे. सभी के साथ मनीष ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. शनिवार को मनीष ने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ एक फोटो शेयर की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'द फेवरेट'.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्म पोंन्नियिन सेल्वन में देखा गया था. डायरेक्टर मणि रत्नम की इस फिल्म में ऐश्वर्या ने नंदिनी का किरदार निभाया है. पोंन्नियिन सेल्वन पार्ट 1 अपनी रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. ऐश्वर्या के काम की खूब तारीफ भी हो रही है. दूसरी तरफ कटरीना कैफ फिल्म फोन भूत में नजर आने के लिए तैयार हैं. ये फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.