एक और सेशन जज पर चाकू से जानलेवा हमला, सीजेआई जता चुके हैं हिंसा पर चिंता
Zee News
जज के सतर्क रहने के चलते चाकू से उनके सीने पर हल्की खरोंच ही आई. इसी दौरान जज के चिल्लाने से कोर्ट में मौजूद लोग अंदर आ गए. कोर्ट के दूसरे कर्मचारियों ने हमलावर को दबोचकर पुलिस को खबर की.
चेन्नई: तमिलनाडु में सेलम के हस्तमपट्टी की अदालत में एक जज पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. सत्र न्यायाधीश चतुर्थ एम पोपंडी पर चाकू से हमला करने वाले अदालत के ही कर्मचारी प्रकाश को गिरफतार कर लिया गया है. पुलिस बुधवार को आरोपी प्रकाश को कोर्ट में पेश करेगी. प्रकाश पहले ओमलूर अदालत में कोर्ट कर्मचारी के पद पर सेवारत था. कुछ दिनों पहले ही उसका तबादला सेलम सेशन कोर्ट में हुआ था.
जज चैंबर में घुसकर किया हमला जज पोपंडी हमेशा की तरह सुबह 10.30 बजे कोर्ट पहुंचे. वहां पर उनका इंतजार कर रहा कोर्ट का कर्मचारी प्रकाश उनके चैंबर में घुसकर बहस करने लगा. प्रकाश बार-बार हुए तबादले से परेशान था. पिछले सप्ताह ही उसका तबादला जज पोपंडी की अदालत में हुआ था लेकिन उसके व्यवहार के चलते फिर से उसका तबादला कर दिया गया था. इसी से नाराज प्रकाश जज पोपंडी से बहस कर रहा था. बहस के दौरान ही जज पोपंडी ने उसे प्रिसिंपल डीजे के पास जाने को कहा. जिससे नाराज होकर प्रकाश ने अपने साथ छुपाकर लाए धारदार चाकू से जज पर हमला कर दिया.