
एक अकेली फिल्म नहीं, पूरा यूनिवर्स लेकर आएगा 'भोला', दमदार किरदारों में एंट्री लेंगे कई बड़े स्टार्स!
AajTak
अजय देवगन की एक्शन धमाका फिल्म 'भोला' रिलीज के लिए तैयार है. 'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' का रीमेक है, जो अब एक सिनेमेटिक यूनिवर्स में बदल चुकी है. 'कैथी' के किरदारों को लेकर ही कमल हासन स्टारर 'विक्रम' बनी थी, जिसने शानदार बिजनेस किया. क्या अजय देवगन भी 'भोला' को एक यूनिवर्स बनाने वाले हैं? उन्होंने इसका जवाब दे दिया है.
'भोला' का ट्रेलर देखने के बाद से अजय देवगन फैन्स की एक्साइटमेंट का पारा बहुत ऊपर जा चुका है. स्टार अजय देवगन के फैन्स तो जबरदस्त थे ही, बतौर डायरेक्टर 'भोला' की कमान संभालने के बाद उनकी डायरेक्शन स्टाइल की भी खूब तारीफ़ की जा रही है. 'भोला' एक फुल-ऑन मसाला एंटरटेनर है. इसका स्केल बहुत बड़ा है और ट्रेलर में नजर आए एक्शन सीक्वेंस देखकर ही बहुत लोगों के मुंह खुले रह गए थे. इतना तय नजर आ रहा है कि फिल्म में शानदार विजुअल्स और धमाकेदार एक्शन का जोरदार कॉम्बिनेशन होगा.
कहानी के लेवल पर भी 'भोला' काफी एक्साइटिंग लग रही है. अजय का ये प्रोजेक्ट, हिट तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है. डायरेक्टर लोकेश कनगराज की 'कैथी' को एक कल्ट स्टेटस मिल चुका है. कार्थी स्टारर इस फिल्म ने एक अलग सिनेमेटिक यूनिवर्स की नींव रखी, जिसमें दूसरी फिल्म पिछले साल आई 'विक्रम' थी.
कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फाजिल स्टारर 'विक्रम' ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस तो किया है, मगर फैन्स को बड़ी स्क्रीन पर एक बेहतरीन फिल्म एक्सपीरियंस भी दिया. ऐसे में 'कैथी' के रीमेक भोला को लेकर फैन्स में एक जायज जिज्ञासा है कि क्या अजय की फिल्म भी एक नया सिनेमेटिक यूनिवर्स लेकर आएगी? 'भोला' के स्टार और डायरेक्टर अजय ने अब इसका जवाब दे दिया है, जो यकीनन फैन्स को बहुत खुश कर देगा.
आ रहा है 'भोला' यूनिवर्स वैरायटी को दिए एक नए इंटरव्यू में अजय ने कन्फर्म किया है कि 'भोला' एक यूनिवर्स की शुरुआत करने वाली है. उन्होंने कहा, 'भोला ऐसे नोट पर खत्म होती है जहां आपको लगता है कि इसका एक दूसरा पार्ट भी होगा. ये सेकंड पार्ट 'विक्रम' जैसा या कोई एडाप्टेशन नहीं होगा. क्योंकि हम अलग तरह के नए किरदार लाने वाले हैं. तो हां, ये आगे कंटीन्यू होने वाला है, हमारी यही अप्रोच है.' अजय की बात सुनकर 'भोला' देखने के लिए तैयार दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी.
'भोला' यूनिवर्स में अभिषेक बच्चन और सलमान खान? अजय के साथ 'भोला' का भौकाल बढ़ाने के लिए जिन एक्टर्स का नाम रिपोर्ट्स में सामने आता रहा है, दबंग' स्टार सलमान खान भी शामिल हैं. पिछले साल नवंबर में कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि सलमान 'भोला' यूनिवर्स में कदम रखने वाले हैं. माना जा रहा है कि अजय इस प्रोजेक्ट को फिलहाल एक 3 पार्ट फ्रैंचाइजी की तरह डेवलप कर रहे हैं और 'भोला' नहीं, तो इसके सीक्वल में सलमान भी नजर आ सकते हैं.
पिछले साल ही दिसंबर में रिपोर्ट्स थीं कि अभिषेक बच्चन का 'भोला' में एक बड़ा कैमियो है और वो नेगेटिव किरदार निभाने वाले हैं. फरवरी में जब अजय ने 'भोला' का एक प्रोमो शेयर किया, तो फिल्म के एक विलेन को लेकर ट्विटर की जनता लगभग कन्फर्म थी कि अभिषेक का किरदार यही है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.