
एक्स-वाइफ से सुलह चाहते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी? 100 करोड़ के मानहानि केस के बाद भेजा 'सेटलमेंट ड्राफ्ट'
AajTak
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक्स वाइफ से सुलह चाहते हैं. आजतक से बातचीत में नवाजुद्दीन के वकील अदनान ने कहा कि कोर्ट ने 8 मार्च के ऑर्डर में कहा था कि इस केस में सेटलमेंट की गुंजाइश है. क्योंकि FIR नवाज की तरफ से है. अब एक्टर ने एक्स-वाइफ को आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट का ऑफर दिया है.
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लाइफ की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हाल ही में एक्टर ने सभी आरोपों से तंग आकर अपनी एक्स-वाइफ आलिया सिद्दीकी उर्फ अनन्या पांडे और अपने भाई शमसुद्दीन पर 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा ठोका था. वहीं, अब खबर आ रही है कि एक्टर ने एक्स-वाइफ और भाई से कोर्ट के बाहर सेटलमेंट की पेशकश रखी है.
एक्स वाइफ ने मंशा पर उठाए सवाल
नवाज के वकील सुनील कुमार ने जस्टिस रियाज छागला की बेंच के सामने मानहानि का केस दर्ज कराया था और दलील दी कि एक्टर के भाई और एक्स-वाइफ दोनों पब्लिकली ऐसा कोई बयान ना दें, जिससे नवाज की इमेज पर कोई दाग लगे. इस पर स्थाई तौर पर रोक लगाई जाए. हालांकि इस केस की सुनवाई 30 मार्च को होनी थी, लेकिन इसी बीच एक और अपडेट सामने आया. पता चला कि एक्टर ने एक्स-वाइफ को आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट का ऑफर दिया है.
नवाजुद्दीन-आलिया-शमसुद्दीन के एक केस की सुनवाई कल भी होनी थी. इस केस की सुनवाई और मानहानि के मुकदमे के बीच सेटलमेंट का नोटिस मिलना, आलिया को जरा हैरत में डाल गया. वकील की ओर से जारी स्टेटमेंट में एक्स-वाइफ ने नवाज की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि 100 करोड़ के मानहानि केस के अचानक बाद इस तरह से सेटलमेंट की बात करना अजीब है. अगर वो चाहते हैं कि कोर्ट के बाहर बात रफा-दफा की जाए तो पहले मानहानि केस को वापस लेना होगा.
कोर्ट ने कहा- आपस में सुलझाएं मामला
27 मार्च को नवाजुद्दीन और आलिया के एक और केस की सुनवाई होनी है. इससे पहले कोर्ट ने दोनों को उत्पीड़न के मामले को आपस में ही सुलझाने का निर्देश दिया था. इसके बाद शनिवार को नवाज के वकील की ओर से आलिया को सेटलमेंट का ड्राफ्ट रिसीव हुआ. इस ड्राफ्ट में कहा गया कि 27 मार्च की सुनवाई से पहले आपस में मामले को सुलझाने को लेकर विचार किया जाए. इससे पहले 23 मार्च की सुनवाई में दोनों ने माना था कि वो बच्चों की खातिर अपने आपसी मसले को दरकिनार करने के लिए तैयार हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.