एक्शन में हरियाणा पुलिस, सिंघु बॉर्डर पर निर्मम हत्या के मामले में निहंग सरवजीत गिरफ्तार
Zee News
सिंघु बॉर्डर पर दलित शख्स की निर्मम हत्या करने के मामले में निहंग सरवजीत सिंह को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा.
नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर एक शख्स की बेरहमी से हत्या करने के मामले में निहंग सरबजीत सिंह (Nihang Sarabjit Singh) को हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इस वक्त हरियाणा पुलिस सरबजीत का मेडिकल करवा रही है. शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दरअसल, सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों के मंच के पास से शुक्रवार सुबह एक शख्स का शव मिला था. आरोप है कि सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ का अपमान करने पर निहंगों ने पहले पंजाब के तरन-तारन जिले के चीमा खुर्द गांव का रहने वाले दलित शख्स के हाथ कांटे और फिर उसे बैरिकेड्स पर लटका दिया था. जब पुलिस वहां पहुंची तब तक उस शख्स की मौत हो चुकी थी. सिविल हॉस्पिटल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने IPC की धारा 302 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की थी.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?