
'एक्ट्रेसेज को करते थे इस्तेमाल', बॉलीवुड में हीरो से कम पैसे मिलने की बात पर बोलीं मंदाकिनी
AajTak
बॉलीवुड के बारे में कहा जाता है कि एक्ट्रेसेज को आईकैंडी की तरह देखा जाता रहा है. उन्हें हीरो के मुकाबले कम आंका जाता है, वहीं वेतन भी हीरो के मुकाबले में आधा मिलता है. एक इंटरव्यू में मंदाकिनी ने बताया कि उस दौर में एक्ट्रेस को ज्यादा फीस नहीं दी जाती थी. हमें पूरी फिल्म के लिए सिर्फ एक से डेढ़ लाख ही फीस मिला करती थी.''
वेटरन एक्ट्रेस मंदाकिनी ने साल 1985 में मेरा साथी फिल्म से बॉलावुड में डेब्यू किया था. लेकिन पहचान उन्हें राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली से मिली थी. उस दौर के कम समय की हिट एक्ट्रेस मानी जाने वाली मंदाकिनी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मंदाकिनी ने खुलासा किया है कि उस समय एक फीमेल एक्टर को फिल्म करने के लिए एक से डेढ़ लाख रुपये ही मिलते थे.
बॉलीवुड में आई-कैंडी होती थीं एक्ट्रेसेज
ये बातें कई बार बॉलीवुड के बारे में कही जाती है कि एक्ट्रेसेज को आईकैंडी की तरह देखा जाता रहा है. उन्हें हीरो के मुकाबले कम आंका जाता है, वहीं वेतन भी हीरो के मुकाबले में आधा मिलता है. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मंदाकिनी ने बताया कि उस दौर में एक्ट्रेस को ज्यादा फीस नहीं दी जाती थी. उनका सिर्फ इस्तेमाल किया जाता था. मंदाकिनी ने कहा- ''हमारे दिनों में हीरोइन्स बहुत ज्यादा डिमांड में नहीं थीं. उन्हें सिर्फ कुछ गानों और रोमांटिक सीन्स के लिए यूज किया जाता था. जब हम फिल्मों में काम किया करते थे. हमें पूरी फिल्म के लिए सिर्फ एक से डेढ़ लाख ही फीस मिला करती थी.''
कमबैक की प्लानिंग
इससे पहले भी एक इंटरव्यू में मंदाकिनी ने अपने कमबैक को लेकर बात की थी. मंदाकिनी ने बताया था कि उनके दिमाग में बहुत पहले से ही अपनी वापसी को लेकर प्लानिंग कर ली थी. मंदाकिनी ने कहा था कि- ये मेरे दिमाग में था कि मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं तो मैं फिल्मों में वापसी कर सकती हूं. मैं इस बारे में तब से सोच रही थी, जब से मैं साजन से मिली थी. हम एक दूसरे को अपनी शुरुआती दिनों से जानते हैं. जब हम पहली बार मुंबई आए थे. उन्होंने तुरंत मुझे इस गाने का आइडिया दिया था.
राम तेरी गंगा मैली से बेंचमार्क सेट करने वाली एक्ट्रेस मंदाकिनी ने कई फिल्में की. लेकिन जल्द ही शादी कर बॉलीवुड को अलविदा भी कह दिया. आखिरी बार मंदाकिनी 1996 में आई जोरदार में दिखी थी. लंबे समय के बाद मंदाकिनी ने मां ओ मां से इंडस्ट्री में वापसी की. मंदीकिनी ने इस गाने के साथ ही अपने बेटे रबिल ठाकुर को भी लॉन्च किया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.