एक्टिंग से लिया 1 साल का ब्रेक, निजी जिंदगी को लेकर ट्रोल हुईं सामंथा, बनीं प्रोड्यूसर
AajTak
साउथ और हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु हाल ही में बिजनेस टुडे के मोस्ट पावरफुल वुमन इवेंट में नजर आईं. यहां एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ, ट्रोलिंग, एक साल के एक्टिंग ब्रेक, प्रोडक्शन हाउस खोलने से लेकर अपने बिजनेस पर भी बात की.
साउथ और हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु हाल ही में बिजनेस टुडे के मोस्ट पावरफुल वुमन इवेंट में नजर आईं. यहां एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ, ट्रोलिंग, एक साल के एक्टिंग ब्रेक, प्रोडक्शन हाउस खोलने से लेकर अपने बिजनेस पर भी बात की.
सोशल मीडिया ट्रोल से कैसे डील करती हैं सामंथा सामंथा ने कहा- मैं एक बड़ी संख्या को इन्फ्लूएंस कर रही हूं. कोशिश करती हूं कि मैं प्यार बांटूं, लेकिन लोग जिस तरह से नफरत मेरी पोस्ट पर क्रिएट करते हैं मुझे अच्छा नहीं लगता. मुझे हमेशा वो जज करते हैं. मेरे लिए जरूरी है कि हर इंसान जिम्मेदार बने. प्यार और एम्पेथी बांटे. ये मायने रखता है.
यंग लड़कियों की हैं आइडल, कैसे डील करती हैं ये प्रेशर सामंथा ने कहा- मुझे लगता है कि इसमें सबसे जरूरी बात ये है कि आप गलतियां करते हैं तो उसे अपनाएं. हां, मैं परफेक्ट नहीं हूं, कोई बात नहीं. मैं यही हूं.
फाइनेंसिस में कैसे हैं सामंथा? सामंथा कई स्टीरियोटाइप्स ब्रेक कर चुकी हैं. सामंथा ने कहा- शुरुआत में तो मुझे पैसों को लेकर कुछ पता नहीं होता था. मैंने बहुत गलतिया कीं. लेकिन जब मैं एक मुकाम पर पहुंच गई तो मैंने अपने लिए एक मेंटर रखा. उसने मुझे बताया कि मैंने क्या गलत किया. उसने मुझे बेहतर किया. मदद की मेरी. आज मैं खुश हूं. भले ही 15 साल में हूं, लेकिन अच्छी पोजीशन पर खड़ी हूं.
सामंथा ने कई वेन्चर्स में किया इनवेस्ट इसपर एक्ट्रेस ने कहा- मैं सपने देखती हूं. मैंने जब छोटे काम से शुरुआत की थी तो मेरे पास कुछ नहीं था. चेन्नई में आकर मैंने अपना मुकाम हासिल किया. मैं वेन्चर्स में इनवेस्ट करती रहूंगी. अपने और दूसरों के सपने पूरे करती रहूंगी.
एक्शन फिल्मों में नजर आती हैं सामंथा इसपर एक्ट्रेस ने कहा- मेरे लिए ऑथेंटिसिटी मायने रखती हूं. मैं खुद को जिम्मेदार मानती हूं उन रोल्स को लेकर जो मैं पर्दे पर निभाती हूं. मेरे लिए जरूरी है कि एक महिला क्या रोल निभा रही हैं. मैं अपने रोल से कई महिलाओं को इंस्पायर करना चाहती हूं. मेल डॉमिनेटेड रोल्स के बारे में अगर बात करूं तो मेरे लिए वो मायने नहीं रखता. मैं अपने रोल से किस तरह लोगों को खासकर महिलाओं को इंस्पायर कर रही हूं, मायने रखता है.