'कंगुवा' स्टार सूर्या ने की आमिर खान की जमकर तारीफ, बोले 'उन्होंने हिंदी ऑडियंस में मुझे पहचान दिलाई'
AajTak
हिंदी ऑडियंस सूर्या को उनकी हिंदी डब फिल्मों और उनकी तमिल हिट्स के हिंदी रीमेक्स से पहचानती है. अब सूर्या ने बताया है कि उनकी फिल्मों के हिंदी रीमेक्स में से उनकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है. ये बताते हुए सूर्या ने सुपरस्टार आमिर खान की भी तारीफ की.
साउथ के पॉपुलर स्टार सूर्या और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था और दोनों एक्टर्स के दिलचस्प लुक भी फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं. 'कंगुवा' के हीरो सूर्या आजकल फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं.
हिंदी ऑडियंस सूर्या को उनकी हिंदी डब फिल्मों और उनकी तमिल हिट्स के हिंदी रीमेक्स से पहचानती है. अब सूर्या ने बताया है कि उनकी फिल्मों के हिंदी रीमेक्स में से उनकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है. ये बताते हुए सूर्या ने सुपरस्टार आमिर खान की भी तारीफ की.
सूर्या ने की आमिर की तारीफ 'कंगुवा' प्रमोट कर रहे सूर्या ने IMDB के लिए एक डिस्कशन में आमिर खान की 'गजनी' को अपनी फेवरेट हिंदी रीमेक बताया. सूर्या की तमिल फिल्म 'काखा काखा' का रीमेक हिंदी में 'फोर्स' नाम से बना जिसके हीरो जॉन अब्राहम थे. उनकी फिल्म 'गजनी' के हिंदी रीमेक में हीरो आमिर खान थे, जबकि कई बदलावों के साथ रोहित शेट्टी ने अजय देवगन को लेकर, सूर्या की तमिल हिट 'सिंघम' का हिंदी रीमेक बनाया था. कुछ समय पहले आई अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा', सूर्या स्टारर 'सोरारई पोटरू' का हिंदी रीमेक थी.
'गजनी' के बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा, 'मैं आमिर खान सर का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. अक्सर जब किसी फिल्म का रीमेक बनता है तो ऑरिजिनल फिल्म के एक्टर, डायरेक्टर या कास्ट का नाम मीडिया के सामने नहीं डिस्कस किया जाता. लेकिन मुझे लगता है पहली बार आमिर सर ने ऐसा किया कि उन्होंने ऑरिजिनल फिल्म के एक्टर्स और डायरेक्टर के बारे में बात की.'
सूर्या ने आमिर को दिया इस बात का क्रेडिट सूर्या ने आगे कहा कि उन्हें 'गजनी' के हिंदी वर्जन में आमिर खान की परफॉरमेंस बहुत पसंद आई थी. उन्होंने कहा कि आमिर की वजह से ही उत्तर भारतीय लोगों ने पहली बार उन्हें जाना. सूर्या बोले, 'उन्होंने हिंदी वर्जन में जो कुछ किया था वो मुझे बहुत पसंद आया. मेरे बारे में कोई और बात करे, उससे पहले शायद आमिर सर को ही ये क्रेडिट जाता है कि यहां नॉर्थ में, जो लोग तमिल नहीं बोलते थे, वो भी मुझे जानने लगे. वो लगातार मेरा नाम लेते रहे और उन्होंने बाकी ऑडियंस को मुझसे इंट्रोड्यूस करवाया. बाकी फिल्में भी मेरे दिल के करीब तो हैं ही. लेकिन मैं कहूंगा कि 'गजनी' एक शानदार एक्सपीरियंस थी. इसने सारे बॉर्डर पार कर लिए थे, भाषाओं से ऊपर उठ गई थी और लोगों ने मुझे पहचाना.'
'कंगुवा' सूर्या की पहली पैन इंडिया रिलीज है. फिल्म में उनका डबल रोल है और बॉबी देओल उनके सामने विलेन का किरदार निभा रहे हैं. ऑरिजिनल तमिल वर्जन के साथ 'कंगुवा' हिंदी, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ में भी आ रही है. डायरेक्टर शिवा की ये फिल्म 14 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.
'पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन खेल रहे वो दांव जो नहीं लगा पाया बॉलीवुड, क्या दे पाएंगे सबसे बड़ी हिट?
सोमवार को 'पुष्पा 2: द रूल' के मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट शेयर की. अनाउंसमेंट में बताया गया कि अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर को शाम 6 बजकर 3 मिनट पर पटना, बिहार में लॉन्च किया जाएगा. ये एक बहुत बारीकी से प्लान की गई स्ट्रेटेजी है, जिसकी कमी बॉलीवुड में रही है.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आने के बाद इंडस्ट्री और फैन्स शॉक रह गए थे. पुलिस ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी और रायपुर के एक व्यक्ति फैजान खान से इस मामले में पूछताछ की जा रही थी. अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. पुलिस ने कथित रूप से मंगलवार सुबह फैजान खान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.