'सिंघम अगेन' में इस वजह से साथ नहीं दिखे रणवीर-दीपिका, रोहित शेट्टी बोले 'इसमें बड़ा रिस्क था'
AajTak
'सिंघम' फ्रैंचाइजी में दीपिका पादुकोण की एंट्री भी लोगों को पसंद आई है. मगर कास्ट में अपने रियल पति रणवीर सिंह के होने के बावजूद, फिल्म में ये जोड़ी एक साथ नहीं नजर आई. रोहित ने बताया है कि इसकी वजह क्या है.
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' थिएटर्स में जमकर धमाल मचा रही है. दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी जनता को जबरदस्त एंटरटेनमेंट डिलीवर करना जारी रखा. 10 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है.
'सिंघम अगेन' की सॉलिड कामयाबी का स्वाद ले रहे रोहित शेट्टी ने अब अपनी फिल्म को लेकर डिटेल्ड में बातचीत की है. उन्होंने बताया कि फिल्म में रामायण वाला एंगल रखना उन्हें कितना रिस्की लग रहा था. 'सिंघम' फ्रैंचाइजी में दीपिका पादुकोण की एंट्री भी लोगों को पसंद आई है. मगर कास्ट में अपने रियल पति रणवीर सिंह के होने के बावजूद, फिल्म में ये जोड़ी एक साथ नहीं नजर आई. रोहित ने बताया है कि इसकी वजह क्या है.
रामायण एंगल में था रिस्क न्यूज 18 से बात करते हुए रोहित शेट्टी ने बताया, 'हम सब मेकिंग के दौरान बहुत परेशान थे. स्टार कास्ट और एक्शन एक तरफ हैं. लेकिन हम सब इस बात को लेकर ज्यादा अलर्ट और कॉन्शस थे कि कोई गलती ना हो क्योंकि सभी लोग रामायण से इमोशनली बहुत जुड़े हुए हैं. किसी की भावना को आहत न करना हमारे लिए बहुत बड़ा टास्क था.' रोहित ने आगे कहा कि उन्हें फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस से ज्यादा डर इस बात को लेकर था कि कहीं फिल्म में रामायण वाले हिस्से को लेकर किसी को आपत्ति ना हो.
उन्होंने कहा कि कहानी में रामायण को शामिल करना एक बहुत बड़ा रिस्क फैक्टर था. रोहित ने बताया, 'हम इस बात को लेकर बहुत सचेत थे कि ये एक यूनीक कॉन्सेप्ट है, इसीलिए हम ये करने के लिए तुरंत राजी हो गए थे. लेकिन फिर भी हम डरे हुए थे ये सोचकर कि अगर हम रामायण को लेकर गलत हो गए तो क्या होगा? अगर लोगों को पसंद नहीं आई, तो बहुत बवाल हो जाएगा और तगड़ी आलोचना होगी, इससे हमारी फिल्म को बहुत नुक्सान पहुंच सकता था.'
डर की वजह से फिल्म में साथ नहीं दिखाए गए रणवीर-दीपिका हालांकि अब रोहित खुश हैं कि उन्होंने फिल्म में ऐसी कोई गलती नहीं की. उन्होंने ये भी बताया कि इस डर की वजह से ही उन्होंने किरदारों के साथ एक्सपरिमेंट नहीं किए. रोहित ने बताया कि इसी डर की वजह से उन्होंने करीना कपूर के लिए फिल्म में कोई गाना या डांस नहीं रखा, क्योंकि उनके किरदार में मां सीता की छवि दिखाई गई है. रोहित ये भी कन्फेशन किया कि रामायण एंगल के साथ आए रिस्क की वजह से ही उन्होंने रियल लाइफ कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को 'सिंघम अगेन' में साथ नहीं दिखाया.
रोहित ने बताया, 'रणवीर सिंह का किरदार, भगवान हनुमान के किरदार का एक रिफ्लेक्शन था, उसमें बहुत गड़बड़ी हो सकती थी. फिल्म में रणवीर और अक्षय कुमार के बीच भी एक मजेदार बातचीत है. हम रणवीर और दीपिका के साथ भी ऐसा कुछ कर सकते थे. लेकिन हमने जानबूझकर ऐसा ना करने का फैसला किया. अपने दिमाग में हमें पता था कि हम क्या कर सकते हैं, क्या दिखा सकते हैं और क्या नहीं.'
'पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन खेल रहे वो दांव जो नहीं लगा पाया बॉलीवुड, क्या दे पाएंगे सबसे बड़ी हिट?
सोमवार को 'पुष्पा 2: द रूल' के मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट शेयर की. अनाउंसमेंट में बताया गया कि अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर को शाम 6 बजकर 3 मिनट पर पटना, बिहार में लॉन्च किया जाएगा. ये एक बहुत बारीकी से प्लान की गई स्ट्रेटेजी है, जिसकी कमी बॉलीवुड में रही है.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आने के बाद इंडस्ट्री और फैन्स शॉक रह गए थे. पुलिस ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी और रायपुर के एक व्यक्ति फैजान खान से इस मामले में पूछताछ की जा रही थी. अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. पुलिस ने कथित रूप से मंगलवार सुबह फैजान खान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.