'डंकी' का वो आत्महत्या वाला सीन, जहां विक्की ने लगाई खुद को आग, पिता शाम कौशल बोले- डर गया था...
AajTak
डंकी में विक्की के आत्महत्या वाले सीन को फिल्माने में पिता शाम बेहद डर गए थे. उन्होंने इस बात को खुद कुबूल किया है. शाम ने कहा- मैं बहुत डर गया था. देखिए, जब हम कोई सीक्वेंस प्लान कर रहे होते हैं तो मैं थोड़ा निर्दयी हो जाता हूं, मैं नहीं सोचता कि ये कैसे होगा.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के पिता शाम कौशल इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्होंने बड़े-बड़े हीरोज को एक्शन सिखाया है. बड़ी बात ये कि शाहरुख खान स्टारर डंकी फिल्म में बेटे विक्की के फायर एक्शन सीन को पापा शाम ने ही डायरेक्ट किया था. इस सीन की खूब चर्चा हुई थी. भले ही फिल्म में उनका छोटा सा रोल था लेकिन विक्की के इंटेंस लुक को हर किसी ने सराहा था.
बेटे के लिए डरे शाम
वहीं डंकी के इस आत्महत्या वाले सीन को फिल्माने में पिता शाम बेहद डर गए थे. उन्होंने इस बात को खुद कुबूल किया है. शाम ने कहा- मैं बहुत डर गया था. देखिए, जब हम कोई सीक्वेंस प्लान कर रहे होते हैं तो मैं थोड़ा निर्दयी हो जाता हूं, मैं नहीं सोचता कि ये कैसे होगा. आज भी जब मुझे फिल्में मिलती हैं, जब मैं सीक्वेंस को इमेजिन करता हूं, तो मैं सब प्लान कर लेता हूं. लेकिन आदमी का मन चोर होता है, वो डरता है. शाम के मुताबिक वो सीन प्लान तो कर लेते हैं लेकिन मन ही मन डरते हैं कि अगर उस स्टार को कुछ हो गया तो...
शाम ने डंकी डायरेक्टर राजू हिरानी के साथ विक्की के सुसाइड सीन पर चर्चा करते हुए उसे याद किया. शुरुआत में विक्की के किरदार को आग से भागने की योजना बनाई गई थी. हालांकि, उन्हें लगा कि ये तरीका उस फीलिंग को नहीं जता पाएगा, जो हम चाहते हैं. "और मुझे लगा कि अगर वो भागता है, तो ये एक स्टंट की तरह लगेगा क्योंकि वो (विक्की का किरदार) जब कॉल लेता है और बाहर आता है तो अंदर से मरा हुआ होता है. वो एक मरा हुआ आदमी होता है, इसलिए वो आग के बारे में नहीं सोच रहा होता है. इसलिए अगर वो भागता है तो भावना ठीक से सामने नहीं आएगी.''
तनाव में आए शाम- राजू हिरानी
सभी चैलेंजेस के बावजूद, शाम ने इस सीन को पूरी तरह से कैप्चर करने की ठानी. राजू हिरानी ने शाम की फीलिंग्स और तनाव को नोटिस कर लिया था. उन्होंने बताया कि मैंने कभी शाम को इतना स्ट्रेस लेते हुए नहीं देखा था. शाम के लिए, ये सिर्फ विक्की के बारे में नहीं था. हर एक्टर उनके लिए परिवार की तरह है, जैसा कि उन्होंने कहा, "ये सिर्फ विक्की के बारे में नहीं है, ये कोई भी बच्चा हो सकता है, वो सभी मेरे बच्चों की तरह हैं, उन्होंने एक साथ शुरुआत की. इसलिए अगर वो भागता तो ये आसान होता लेकिन इस तरह से हमें सही फीलिंग वाले सीन नहीं मिल पाते. और हम बेस्ट सीन हासिल करना चाहते थे.