'चाय पिलाते थे काम नहीं देते थे', पिता शाम बोले- विक्की कौशल ने झेली जिल्लत, खुद बनाया करियर
AajTak
विक्की कौशल भले ही आज की डेट में सुपरस्टार हैं, लेकिन उन्हें कई बार रिजेक्शन और जिल्लत झेलनी पड़ी है. कितनी बार उनका ऑडिशन तक लेने से मना कर दिया जाता था. इस बात का खुलासा खुद विक्की के पिता शाम कौशल ने किया.
विक्की कौशल आज फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. मसान, सैम बहादुर, सरदार उधम सिंह जैसी फिल्मों से विक्की ने अपनी अलग पहचान बनाई है. बावजूद इसके कि विक्की एक सीनियर स्टंट डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे हैं, उनकी राह आसान नहीं रही है. विक्की ने खूब स्ट्रगल किया है.
विक्की ने झेला रिजेक्शन
इतना ही नहीं उन्हें कई बार रिजेक्शन और जिल्लत भी झेलनी पड़ी है. कितनी बार उनका ऑडिशन तक लेने से मना कर दिया जाता था. इस बात का खुलासा खुद विक्की के पिता शाम कौशल ने किया. उन्होंने बताया कि वो शुरू से चाहते थे कि उनके बच्चे पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें. उनके लिए ये किसी शॉक से कम नहीं था जब दोनों बेटों ने कहा कि वो एक्टर बनना चाहते हैं. लेकिन शाम उन्हें रोक नहीं सकते थे, क्योंकि वो भी सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं.
शाम ने कहा- मैं मना नहीं कर सकता था क्योंकि मैं उसी इंडस्ट्री से कमा रहा था. मुझे लगा कि कोई मेरे सम्मान में उन्हें चाय पिला सकता है, लेकिन कोई भी उनके साथ फिल्म में करोड़ों का इन्वेस्टमेंट नहीं करेगा. क्योंकि मैं भी एक गांव से आया हूं और कड़ी मेहनत करता हूं, इसलिए मुझे विश्वास था कि अगर वो ईमानदार रहे और प्रयास करते रहे, तो उन्हें मना नहीं किया जाएगा.
शाम ने साफ किया कि वो हमेशा एक पिता के रूप में मौजूद थे, लेकिन वो प्रोफेशनली उनकी सहायता नहीं कर सकते थे. उन्होंने कहा, 'एक एक्शन डायरेक्टर के रूप में, मैंने कभी किसी से उन्हें काम देने के लिए संपर्क नहीं किया. कई बार लोग ये कहकर भी मना कर देते थे कि विक्की का क्या ऑडिशन लेना.'
जब बेटे के लिए डरे शाम