एक्टर्स के बराबर काम लेकिन फीस मिलती है कम, इंडस्ट्री के इस रवैये से परेशान लारा दत्ता
AajTak
लारा दत्ता ने कहा कि सिनेमा में एक महिला के तौर पर बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, मगर इसमें सबसे बड़ी है फीस का भेदभाव. लारा ने ये भी कहा कि आज एक्टर्स पर एक खास तरीके से अच्छा दिखने का दबाव बहुत है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता इन दिनों अपने नए शो 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' की कामयाबी एन्जॉय कर रही हैं. 2000s के शुरूआती सालों में इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक रहीं लारा इन दिनों नितेश तिवारी की 'रामायण' के लिए शूट कर रही हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि लारा 'रामायण' में कैकेयी का रोल कर रही हैं.
अब लारा ने एक नई बातचीत में, इंडस्ट्री में फीस को लेकर हीरो और हीरोईनों के बीच भेदभाव पर खुलकर बात की है. लारा ने बताया कि इंडस्ट्री में फीस को लेकर चलने वाला ये भेदभाव एक पुरानी समस्या है. उन्होंने कहा कि जो बहुत लकी लीड एक्ट्रेस भी है उसे, अपने साथी मेल हीरो के मुकाबले बहुत कम फीस मिलती है.
फीस के भेदभाव पर बोलीं लारा इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक ताजा बातचीत में लारा दत्ता ने कहा कि सिनेमा में एक महिला के तौर पर बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, मगर इसमें सबसे बड़ी है फीस का भेदभाव. लारा ने कहा, 'हम इंडस्ट्री में अपने पुरुष साथियों से ज्यादा नहीं तो उनके बराबर तो मेहनत करते ही हैं. लेकिन अधिकतर महिलाओं को, अगर वो लकी हैं तो, मेल एक्टर की फीस का दसवां हिस्सा ही फीस में मिलता है.'
आज एक्टर्स पर अच्छा दिखने का दबाव आगे बात करते हुए लारा ने बताया कि 'ब्यूटी स्टैंडर्ड्स' जैसी बहुत सी चीजें बदली भी हैं, जिनसे एक्ट्रेसेज का करियर लंबा हो गया है. लारा ने कहा, 'ये सब अब प्रोसेस में आ गया है और इस बदलाव को लाने में बहुत सारी महिलाओं का हाथ है.' लारा ने ये भी कहा कि पहले 30 साल उम्र होने पर लोगों को लगता था कि एक्ट्रेस का करियर खत्म हो गया है और अब उन्हें सेटल हो जाना चाहिए.
उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया, 'मुझे कभी इस चीज का सामना नहीं करना पड़ा. मैं अपने 40s में हूं और मैंने कभी काम करना नहीं छोड़ा.' लारा ने कहा कि 2003 मने जब उन्होंने डेब्यू किया था तब सेलेब्रिटी होना सिंपल तो था मगर इसमें तामझाम बहुत थे. उन्होंने कहा, 'ढेर सारे कॉर्पोरेट्स और स्टूडियोज के आने से प्रोफेशनलिज्म आया है और अब चीजें बहुत स्ट्रीमलाइन हो गई हैं.'
लारा ने ये भी कहा कि आज एक्टर्स पर एक खास तरीके से अच्छा दिखने का दबाव बहुत है. लेकिन 21 साल पहले जब वो आई थीं तब लोग बस अपना काम करते थे और आगे बढ़ जाते थे. नितेश तिवारी की 'रामायण' के अलावा लारा, अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में भी नजर आएंगी.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.