एंटीलिया केसः सचिन वाजे ने मनसुख हिरेन की हत्या के लिए प्रदीप शर्मा को दी थी मोटी रकम
AajTak
इस हाई प्रोफाइल मामले की चार्जशीट के मुताबिक 3 मार्च को एपीआई सचिन वाजे ने पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के साथ एक मीटिंग की थी. उसी मीटिंग में वाजे ने रुपयों से भरा एक बैग प्रदीप शर्मा के हवाले किया था. जिसमें नोटों के बंडल भरे थे.
एंटीलिया केस में चार्जशीट दाखिल होने के बाद हर रोज अहम खुलासे हो रहे हैं. चार्जशीट के मुताबिक मनसुख हिरेन का कत्ल करने के लिए मुख्य आरोपी सचिन वाजे ने मुंबई पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को मोटी रकम दी थी. जिसके बाद प्रदीप शर्मा ने अपने साथी संतोष के साथ मिलकर मनसुख का मर्डर कर दिया था और उसकी लाश बाद में मुंब्रा क्रीक से बरामद हुई थी.गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.