एंटीलिया कांड की जांच में साइबर एक्सपर्ट का बड़ा खुलासा, पहली बार सामने आया ये बड़ा नाम
Zee News
साइबर एक्सपर्ट ने अपने बयान में कहा, 'तत्कालीन सीपी परमबीर सिंह (Ex CP Param Bir Singh) के कहने पर मैंने उनके कहे अनुसार बनाई रिपोर्ट तैयार की. जिसे पढ़ने के बाद उन्होंने मुझसे एंटीलिया केस (Antilia case) की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन जैश उल हिंद का पोस्टर भी उस पेज में लगाने के लिए कहा.'
मुंबई: जब से एंटीलिया केस (Antilia case) हुआ है ये पहला मौका है जब इस केस में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Ex CP Param Bir Singh) का नाम जांच में सामने आया है. दरअसल देश के राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने जो चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है, उसमें एक साइबर एक्सपर्ट का बयान भी लगाया गया है. इस बयान के मुताबिक ये पता चला है की पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने एंटीलिया कांड की जांच को गुमराह करने के लिए जैश उल हिंद नाम के आतंकी संगठन से जुड़ी रिपोर्ट में छेड़छाड़ करवाई थी. जिसके लिए परमबीर सिंह ने सायबर एक्सपर्ट को 5 लाख रूपये कैश दिए थे. सायबर एक्सपर्ट के स्टेटमेंट के मुताबिक, उसे कहा गया था कि वो अपनी रिपोर्ट में यह बात बताए की एंटीलिया कांड के बाद जैश उल हिंद ने जिम्मेदारी लेने के लिए उसी टेलीग्राम चैनल का इस्तेमाल किया था जिस चैनल का इस्तेमाल दिल्ली में इजरायल के दूतावास के सामने हुए धमाके के बाद किया गया था.More Related News