
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा ने तोड़ी नेपोटिज्म पर चुप्पी, करीना-रणबीर के बचाव में कही यह बात
AajTak
एक इंटरव्यू के दौरान रिद्धिमा कपूर साहणी ने नेपोटिज्म को लेकर चर्चा की. भाई रणबीर और कजिन करीना कपूर खान के बचाव में उतरते हुए उन्होंने कहा कि वे दोनों ही इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के कारण हैं. तभी वह सक्सेसफुल भी हैं.
दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और एक्ट्रेस नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी सोशल मीडिया पर एक मिलियन फॉलोअर्स रखती हैं. योग के साथ यह फिटनेस को लेकर भी फैन्स संग वीडियोज शेयर करती हैं. पेशे से यह जूलरी डिजाइनर हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रिद्धिमा कपूर साहनी ने नेपोटिज्म को लेकर चर्चा की. भाई रणबीर और कजिन करीना कपूर खान के बचाव में उतरते हुए उन्होंने कहा कि वे दोनों ही इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के कारण हैं. तभी वह सक्सेसफुल भी हैं. रिद्धिमा ने कही यह बात टाइम्स ऑफ इंडिया संग इंटरव्यू में रिद्धिमा कपूर साहनी ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "बतौर स्टार किड, रणबीर, करीना और करिश्मा को भले ही एक्स्पोजर मिला हो, लेकिन उनके काम ने उनका नाम बनाया है. उन्हें फेम दी है. उनका काम दर्शकों के बीच बोला है. एक्टिंग में किस्मत आजमाने के चलते कई बार स्टार किड्स को नेपोटिज्म शब्द से ट्रोल किया जाता है. कहा जाता है कि उनके पास चीजें आसानी से आ जाती हैं. परिवार का नाम अगर किसी के साथ जुड़ता है तो बातें होती हैं, लेकिन उनका काम भी तो सामने है. अगर मैं एक्ट्रेस बनना चाहती तो मुझे भी यही कहा जाता कि फिल्मी परिवार से है, इन्हें चीजें आसानी से मिली हैं."
अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.