ऋषभ पंत और उनके परिवार के लिए उर्वशी रौतेला ने मांगी दुआ? यूजर्स बोले- ये होती है मोहब्बत
AajTak
शुक्रवार सुबह क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी का खतरनाक एक्सीडेंट हुआ. इस हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोट आई. फिलहाल अस्पताल में क्रिकेटर का इलाज चल रहा है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ट्वीट किया है. उर्वशी ने ट्वीट में लिखा, 'मैं तुम्हारे और तुम्हारे की सेहत के लिए दुआ करती हूं.'
30 दिसंबर के दिन एक के बाद एक दुखभरी खबर भारतवासियों को सुनने मिली थी. फुटबॉल स्टार पेले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन की खबर ने लोगों को झटका दिया. तो वहीं क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट ने फैंस की सांसें ही अटका दी. शुक्रवार सुबह क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी का खतरनाक एक्सीडेंट हुआ. इस हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोट आई.
उर्वशी ने किया ट्वीट
ऋषभ पंत तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे. इस दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया. फिलहाल अस्पताल में क्रिकेटर का इलाज चल रहा है. सोशल मीडिया पर क्रिकेटर के फैंस उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआ मांग रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ट्वीट किया है. उर्वशी ने ट्वीट में लिखा, 'मैं तुम्हारे और तुम्हारे की सेहत के लिए दुआ करती हूं.'
I pray for you & your family’s wellbeing.
यूजर्स हुए इम्प्रेस
उर्वशी का ये ट्वीट आने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं. कई यूजर्स का मानना है कि उर्वशी ने ये ट्वीट ऋषभ पंत और उनके परिवार के लिए किया है. इसके लिए एक्ट्रेस की तारीफ भी हो रही है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'इसे कहते हैं मोहब्बत.' दुसर ने लिखा, 'ये कितनी बढ़िया (दिल से) है.' एक और ने लिखा, 'सब सही हो जाएगा, आप फिक्र मत करो.'
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.