
ऋतिक-सैफ की 'विक्रम वेधा' 100 करोड़ पार, शुक्रवार को अमिताभ-रश्मिका की 'गुडबाय' से बेहतर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
AajTak
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन 'विक्रम वेधा' किसी तरह बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है और इसने शुक्रवार की नई हिंदी रिलीज 'गुड बाय' से बेहतर कमाई की है. 'गुड बाय' अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म है.
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' ने बॉक्स ऑफिस बहुत सुस्त शुरुआत की थी. एक जोरदार सस्पेंस थ्रिलर और दो बड़े स्टार्स के होने से उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म कम से कम 2022 की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाएगी. लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस शुरुआत उम्मीद के मुकाबले बहुत सुस्त रही.
'विक्रम वेधा' की बॉक्स ऑफिस कमाई का ट्रेंड बता रहा है कि ये कलेक्शन करने में भले धीमी हो, लेकिन इसकी कंसिस्टेंसी बनी हुई है. इंडिया में तो 'विक्रम वेधा' एक एवरेज स्पीड से कमा ही रही है, मगर अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने एक बड़ा लैंडमार्क पार कर लिया है.
100 करोड़ पार इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'विक्रम वेधा' ने एक हफ्ते में जहां 58.57 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस 7 दिन में 99.24 करोड़ हो चुका था. इसमें फिल्म का ओवरसीज 30 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा रहा.
शुक्रवार यानी रिलीज के 8वें दिन इंडिया में ही फिल्म ने करीब 2.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये शुरूआती अनुमान हैं और फाइनल आंकड़े इससे भी बेहतर हो सकते हैं. यानी अगर शुक्रवार का ओवरसीज कलेक्शन न भी जोड़ा जाए तो 'विक्रम वेधा' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 100 करोड़ पार कर चुका है. कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपये था और ऐसे में फिल्म की बॉक्स ऑफिस रफ्तार धीरे-धीरे एक एवरेज कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है.
'गुडबाय' से है मुकाबला एक हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर टिकी 'विक्रम वेधा' के लिए 8वें दिन सबसे बड़ी चुनौती बनकर आई अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की नई रिलीज 'गुड बाय'. मंदाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जिससे अच्छे कंटेंट की उम्मीद तो लोगों को थी, मगर इससे बॉक्स पर बहुत बड़े धमाके की उम्मीद नहीं की जा रही थी.
शुरूआती रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुक्रवार को 'गुड बाय' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से फिल्म की ओपनिंग परफॉरमेंस को कुल मिलाकर थोड़ा धीमा ही कहा जाएगा. बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से स्लो कमा रही, एक हफ्ते पुरानी 'विक्रम वेधा' ने 'गुड बाय' के मुकाबले ऑलमोस्ट दोगुना कलेक्शन किया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.