
ऋतिक-दीपिका की 'फाइटर' में ये चीज बदलना चाहते हैं सिद्धार्थ आनंद, बोले 'अब नहीं बनाऊंगा ऐसे...'
AajTak
सिद्धार्थ की 'फाइटर' बॉक्स ऑफिस पर वैसा कमाल नहीं कर पाई जैसा 'पठान' और 'वॉर' ने किया था. जब उनसे पूछा गया कि इस फिल्म में वो क्या बदलना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, 'मुझे 'फाइटर' मेरा सबसे परफेक्ट काम लगता है. ये मेरा सबसे ईमानदार और मैच्योर काम लगता है.'
सिद्धार्थ आनंद बॉलीवुड के सबसे कामयाब डायरेक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने देशभक्ति मिक्स एक्शन फिल्मों को एक तरह से रीडिफाइन किया है. 'बैंग बैंग', 'वॉर' और 'पठान' जैसी बड़ी हिट्स बैक टू बैक डिलीवर करने वाले सिद्धार्थ की फिल्मों की एक और खासियत रही है.
2014 में आई 'बैंग बैंग' से ही सिद्धार्थ की फिल्मों में एक ऐसा गाना जरूर रहता है जिसमें हीरो-हीरोईन समंदर किनारे रोमांस करते नजर आते हैं. और सिचुएशन के हिसाब से ऑब्वियस है कि ऐसे गाने में हीरो शर्टलेस होते हैं और हीरोईन बिकिनी में होती है. अपनी पिछली फिल्म 'फाइटर' की कमियों के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा है कि वो अपनी फिल्मों में ऐसे गाने नहीं रखेंगे.
'फाइटर' में ये चीज बदलना चाहते हैं सिद्धार्थ बॉलीवुड हंगामा के एक इवेंट में पहुंचे सिद्धार्थ ने कहा, 'जब कोई फिल्म नहीं चलती तो मैं उन्हें एनालाइज करने की कोशिश करता हूं, मुझे जवाब मिल जाता है. कभी कभी नहीं भी मिलता.'
सिद्धार्थ की 'फाइटर' बॉक्स ऑफिस पर वैसा कमाल नहीं कर पाई जैसा 'पठान' और 'वॉर' ने किया था. जब उनसे पूछा गया कि इस फिल्म में वो क्या बदलना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, 'मुझे 'फाइटर' मेरा सबसे परफेक्ट काम लगता है. ये मेरा सबसे ईमानदार और मैच्योर काम लगता है. मैं ये बदलना चाहूंगा कि मैं अब वो बीच वाले गाने नहीं करूंगा! मैं कोशिश करूंगा कि जॉनर के साथ ईमानदार रहूं और ट्रीटमेंट में भी ईमानदारी रखूं.'
सिद्धार्थ ने 'फाइटर' को कहा अपनी सबसे अच्छी फिल्म सिद्धार्थ ने कहा कि इसके अलावा उन्हें 'फाइटर' में सब ठीक लगता है. 'इसमें बेहतरीन परफॉरमेंस थीं और बेस्ट वी.एफ.एक्स. था. वो बहुत अच्छी क्वालिटी की फिल्म थी.'
'फाइटर' के गानों पर बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि 'शेर खुल गए' गाना तो फिल्म में वर्क करता है. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने बताया, 'ये एकेडमी में सेट है जहां वो एक शानदार इवेंट के बाद सेलिब्रेट कर रहे थे. एयर फोर्स वाले सेलिब्रेट तो करते ही हैं. वो गाते हैं, नाचते हैं और ड्रिंक भी करते हैं.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.