उर्फी जावेद ने पहनी धागे से बनी ड्रेस, न्यूड बिकिनी बॉटम में देखें लुक
AajTak
उर्फी जावेद का हर एक सिजलिंग लुक देखकर लगता है कि अब इससे ज्यादा बोल्ड और क्या हो सकता है? लेकिन भई ये उर्फी जावेद हैं. तभी तो ये हर बार लोगों को गलत साबित कर ही देती हैं. लेकिन इस बार उर्फी जावेद का लुक आपके होश उड़ा सकता है. अगर अभी तक उर्फी का लुक नहीं देखा तो यहां देख लीजिए...
Oh My God....उर्फी जावेद के इस लुक को जरा दिल थामकर देखिएगा...क्योंकि उनका ये लुक आपकी धड़कनों को तेज कर सकता है. यकीन नहीं आता तो खुद देख लीजिए, क्योंकि ऐसा लुक आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
नहीं देखा होगा उर्फी का इतना बोल्ड लुक
उर्फी जावेद का हर एक सिजलिंग लुक देखकर लगता है कि अब इससे ज्यादा बोल्ड और क्या हो सकता है? लेकिन भई ये उर्फी जावेद हैं. तभी तो ये हर बार लोगों को गलत साबित कर ही देती हैं. उर्फी हमेशा एक से बढ़कर एक किलर लुक में अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करके लोगों को दंग करने का कोई मौका भी नहीं छोड़तींं.
लेकिन इस बार उर्फी जावेद का लुक आपके होश उड़ा सकता है. जी हां, इस बार उर्फी जावेद ने अपनी बोल्डनेस के लेवल को बढ़ा दिया है. उर्फी अपने नए लुक में बिना ब्रा के ही नजर आ रही हैं. ब्रा पहनने के बजाए उर्फी ने अपनी चेस्ट पर हाथ रखे हुए हैं. उन्होंने सिर्फ न्यूड कलर का बिकिनी बॉटम कैरी की है. उर्फी का लुक देखकर उड़ गए ना होश?
गुलाब-नथनी से उर्फी ने लुक को दिया ट्विस्ट
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.