उपासना का पर्व, इस बदलाव पर गर्व; ये है देश की परंपरा में आए सुखद बदलाव की कहानी
Zee News
भारत (India) में महिलाओं को आदर और सम्मान के नजरिये से देखा जाता है. वहीं नाइजीरिया (Nigeria), अफगानिस्तान (Afghanistan) और पाकिस्तान (Pakistan) जैसे देशों में कट्टरपंथी मानसिकता के लोगों का दबदबा है वहां महिलाओं की स्थिति बेहद दयनीय है. भारत में महिलाओं की स्थिति हर मोर्चे पर लगातार मजबूत हो रही है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकवादी मस्जिदों में ट्रेनिंग लेते हैं. वैसे तो ये वहां की परंपरा का हिस्सा है. वहीं भारत (India) अनेकता में एकता यानी विरोधाभासों का देश है लेकिन कभी-कभी यही विरोधाभास सुखद बदलाव की वजह बन जाते हैं. पूरा देश इन दिनों नवरात्रि (Navratri) का त्योहार मना रहा है. इस दौरान मां दुर्गा (Goddess Durga) यानी शक्ति के 9 रूपों की पूजा की जाती है.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इस त्योहार को दुर्गा पूजा (Durga Puja) कहा जाता है. जहां मां दुर्गा (Maa Durga) को समर्पित बड़े बड़े पंडाल (Puja Pandal) बनाए जाते हैं. पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन अब तक विरोधाभास ये था कि इन पंडालों में दुर्गा पूजा सिर्फ पुरुष पुजारी ही करा सकते थे.