उद्धव ठाकरे की कुर्सी जानी तय! सत्ता बचाने के लिए शिवसेना के पास हैं ये 2 विकल्प
AajTak
महाराष्ट्र में तीन दिन से सियासी संकट गहराया हुआ है. शिवसेना विधायकों की बगावत के बाद सीएम उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री आवास छोड़कर मातोश्री पहुंच गए हैं. ऐसे में साफ है कि उद्धव की कुर्सी जानी तय है, लेकिन सत्ता को बचाए रखने के लिए अभी भी उनके पास दो सियासी विकल्प बचे हुए हैं.
महाराष्ट्र में मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव सरकार का जाना अब लगभग तय हो गया है. सियासी उठापटक के तीसरे दिन शिवसेना के 37 से ज्यादा विधायक गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. महा विकास आघाडी सरकार के सामने आए सियासी संकट से कैसे निपटा जाए इसे लेकर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना लगातार मंथन में जुटे हुए हैं, लेकिन कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी जाने की पठकथा लिखी जा चुकी है. ऐसे में अब सीएम उद्धव के सामने सत्ता को बचाए रखने का क्या राजनीतिक विकल्प बचते हैं?
सीएम उद्धव ठाकरे ने बुधवार शाम मुख्यमंत्री आवास छोड़कर मातोश्री (अपने घर) पहुंच गए हैं. ठाकरे ने फिलहाल सीएम पद नहीं छोड़ा है, लेकिन उन्होंने इशारा दिया कि बागी अगर सामने आकर बात करें तो वह इसके लिए भी तैयार हैं. इसके बावजूद शिवसेना में मची भगदड़ थम नहीं रही है, जिससे बागी हो चुके एकनाथ शिंदे गुट की ताकत बढ़ती जा रही है. सीएम उद्धव के खुले आफर के बाद भी शिंदे का दिल नहीं पसीज रहा है. ऐसे में सीएम उद्धव ठाकरे किस तरह से सत्ता के बचाए रख पाते हैं?
शिंदे को मुख्यमंत्री बनाकर बचा सकते हैं सत्ता
एकनाथ शिंदे के साथ जिस तरह से शिवसेना के विधायक खड़े नजर आ रहे हैं, उससे उद्धव ठाकरे के सामने अपनी खुद की कुर्सी को बचाए रखने से अब ज्यादा पार्टी और सत्ता को बचाने की चुनौती खड़ी हो गई है. ऐसे में उद्धव ठाकरे ने बुधवार को भावुक संदेश भी दिया, जिसमें कहा कि अगर उनके अपने लोग उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर नहीं देखना चाहते हैं तो उन्हें वह इसके लिए तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि कोई शिवसैनिक ही मुख्यमंत्री बने. इससे साफ जाहिर होता है कि उद्धव ठाकरे सत्ता को बचाने के लिए किसी भी शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनने का लिए भी कदम बढ़ा सकते हैं.
उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिवसेना के विधायकों ने जिस तरह से बगावत की है, उससे साफ है कि उनकी कुर्सी जानी है. ऐसे में उनके सामने एक ही विकल्प बचता है कि वो एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का दांव चल दें. कांग्रेस और एनसीपी ने शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को यही सुझाव दिया है कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बना दिया जाए. ऐसे में उद्धव ठाकरे इस जबरदस्त सियासी संकट से सरकार और शिवसेना को बचाने के लिए क्या एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का कदम उठाएंगे. ऐसा होने पर यह हो सकता है कि महा विकास आघाडी और शिवसेना के सामने आया यह सियासी संकट खत्म हो जाए.
हालांकि, एकनाथ शिंदे ने बुधवार को ट्वीट कर शिवसेना के कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन को अप्राकृतिक बताया था और इससे बाहर निकलना जरूरी बताया था. उन्होंने कहा था कि शिवसेना कार्यकर्ताओं में एनसीपी-कांग्रेस के साथ सरकार बनाए जाने को लेकर भी नाराजगी है, क्योंकि उनकी विचारधारा पूरी तरह शिवसेना के विपरित है. ऐसे में एकनाथ शिंदे जिस तरह से कांग्रेस-एनसीपी को लेकर आक्रामक है और बीजेपी के साथ सरकार बनाने का विकल्प दे रहे हैं. ऐसे में उद्धव ठाकरे के सामने शिंदे को सीएम ही नहीं बल्कि महा विकास आघाड़ी से अलग होने पर विकल्प तलाशना होना.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.