उत्तर भारत में तेज़ गर्मी का कहर जारी, जानिए दिल्ली में कब तक पहुंचेगा मॉनसून
Zee News
कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली में सोमवार को सबसे ज्यादा तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
नई दिल्ली: मुल्क के उत्तरी इलाकों में सोमवार को भी सख्त गर्मी का कहर जारी रहा. इस बीच, इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 10 जुलाई तक दिल्ली समेत उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में पहुंच सकता है. पिछले 15 सालों के दौरान ऐसा पहली बार हुआ है जब मॉनसून इतनी देर से पहुंच रहा हो. कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली में सोमवार को सबसे ज्यादा तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में मंगलवार को आसमान में जुज़वी तौर से बादल छाये रहने और सबसे ज्यादा और सबसे कम तापमान तरतीबवार: 41 और 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अंदाजा है.More Related News