उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए मोदी-शाह का 'स्पेशल 15' फॉर्मूला
Zee News
अगले साल यानी वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए अपने स्पेशल 15 योद्धाओं को तैनात कर दिया है. यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने आखिर कैसे बिगुल फूंक दिया है आप इस रिपोर्ट में पढ़िए
नई दिल्ली: मोदी सरकार के कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार होने के साथ ही बीजेपी और केंद्र सरकार ने सबसे बड़ा संकेत दे दिया है कि उनका अगला मिशन है. आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश, अब से करीब 7 से 8 महीने बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हो रहे होंगे. ये चुनाव बीजेपी के लिए सबसे महत्त्वूर्ण चुनाव होगा. मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे ज्यादा 7 नए मंत्री यूपी से शामिल किए गए. इसी के साथ अब मोदी कैबिनेट में यूपी से मंत्रियों की संख्या 15 हो चुकी है. यानी मिशन 2022 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पेशल 15 की टीम तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी की नई कैबिनेट में शामिल उत्तर प्रदेश के 7 नए चेहरे 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकते हैं. बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अब तक के कार्यकाल का सबसे बड़ा कैबिनेट फेरबदल किया. कैबिनेट विस्तार में यूपी के कोटे से सबसे ज्यादा 7 मंत्री आए.More Related News