उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी AIMIM, किया 10 दलों के साथ गठबंधन
Zee News
हैदराबाद सांसद व AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि उनकी पार्टी यूपी में भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठबंधन किया है.सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर इस राजनीतिक मोर्चे के संयोजक हैं.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (2022 UP Election) में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. हैदराबाद सांसद व AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि उनकी पार्टी यूपी में भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठबंधन किया है.सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर इस राजनीतिक मोर्चे के संयोजक हैं. उ.प्र. चुनाव को लेकर मैं कुछ बातें आपके सामने रख देना चाहता हूँ:- 2) हम साहब 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' के साथ हैं। 3) हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है।2/2 1) हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे, पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।1/2 — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi)More Related News