उत्तर प्रदेश में 1 जून से सभी जिलों में 18-44 की उम्र के लोगों के लिए शुरू होगा वैक्सीनेशन
Zee News
तरजुमान ने कहा कि कोरोना से बचाव के मद्देनजर टीकाकरण बेहद अहम है और मौजूदा वक्त में राज्य के 23 जिलों में 18 से 44 उम्र के लोगों के टीकाकरण का प्रोग्राम चल रहा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक जून से सभी जिला हेडक्वॉर्टर्स में 18 से 44 की उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. राज्य सरकार के तरजुमान ने रविवार को यह जानकारी दी. तरजुमान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अगले चरण में आगामी एक जून से सभी जिला मुख्यालयों पर 18-44 उम्र के लोगों का टीकाकरण किये जाने की हिदायत दी है. तरजुमान ने कहा कि कोरोना से बचाव के मद्देनजर टीकाकरण बेहद अहम है और मौजूदा वक्त में राज्य के 23 जिलों में 18 से 44 उम्र के लोगों के टीकाकरण का प्रोग्राम चल रहा है. राज्य सरकार ने एक मई से 18-44 उम्र के लोगों के लिए पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ और बरेली जिले में टीकाकरण मुहिम शुरू की.More Related News