उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो होंगे 5 मुख्यमंत्री और 20 उप मुख्यमंत्री, जानिए किसने दिया यह नायाब फार्मूला
Zee News
ओम प्रकाश राजभर की ‘भागिदारी संकल्प मोर्चा में कुल दस सियासी जमात शामिल होंगे और यह प्रदेश के सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. राजभर ने दावा किया है कि हम सरकार बनाएंगे और 300 से अधिक सीटें जीतेंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश के सभी तबकों को साथ लेकर चलने के लिए एक नया सोशल इजीनियरिंग का फार्मूला पेश किया गया है. इस फार्मूला के तहत पांच साल के कार्यकाल में सूबे में 5 मूख्यमंत्री और 20 उप मुख्यमंत्री होंगे. यह नायाब फार्मूला सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सदर ओम प्रकाश राजभर ने दिया है. किस वर्ग का सीएम और डिप्टी सीएम होगा राजभर ने अपने फार्मूला को समझाते हुए कहा है कि इससे प्रदेश के पांच अलग-अलग समुदायों के लोगों को मुख्यमंत्री के तौर पर समान प्रतिनिधित्व मिलेगा और इससे गठबंधन मजबूत रहेगा. उन्होंने कहा है कि अग 2022 में हम सरकार बनाते हैं तो यह तय माना जाना चाहिए कि इसमें पांच साल के दौरान पांच मुख्यमंत्री होंगे. इसमें एक मुस्लिम, एक राजभर, एक कुशवाहा, एक चैहान और एक पटेल वर्ग का सीएम होगा. राजभर ने आगे कहा कि हमारा एक साल में चार उपमुख्यमंत्री होगा और इस तरह पांच साल में हम 20 लोगों को उपमुख्यमंत्री बनने का मौका देंगे.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?