उत्तर प्रदेश के कोरोना संक्रमितों के लिए प्राणवायु लेकर आई दूसरी 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस'
Zee News
सोमवार को दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस 60,000 लीटर तरल मेडिकल ऑक्सीजन के साथ लखनऊ के चार बाग स्टेशन पहुंच गई.
लखनऊ: 60,000 लीटर तरल मेडिकल ऑक्सीजन से भरी दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के गंभीर कोविड 19 रोगियों का इलाज करने वाले अस्पतालों में जीवन रक्षक गैस की कमी को पूरा करने के लिए आज लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. अधिकारियों ने कहा, 15,000 लीटर क्षमता वाले चार ऑक्सीजन टैंकरों से भरी इस ट्रेन को झारखंड के बोकारो से रविवार दोपहर 2 बजे भेजा गया था. भारतीय रेलवे की दूसरी रोल ऑन रोल ऑफ सेवा में आने के लिए चार में से दो टैंकर, झांसी और बरेली के लिए तुरंत रवाना हुए (प्रत्येक गंतव्य के लिए एक टैंकर), जबकि राज्य की राजधानी में ऑक्सीजन की मांग में वृद्धि को देखते हुए शेष दो लखनऊ भेजा गया.More Related News