उत्तराखंडः कांग्रेस प्रभारी का बड़ा ऐलान, हरीश रावत को सीएम का चेहरा नहीं बनाएगी पार्टी
Zee News
कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि जीत के बाद सबसे विचार-विमर्श करके मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा.
नई दिल्लीः उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उम्मीदों को झटका लगा है. कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने रविवार को कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा घोषित नहीं करेगी और सामूहिक नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी. जीत के बाद सबसे विचार-विमर्श करके मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा.
'बीजेपी में गए नेताओं के लिए बंद नहीं हैं दरवाजे' उन्होंने कहा कि पांच साल पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं के लिए पार्टी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, लेकिन उन्हें शामिल करने का निर्णय राजनीतिक आकलन के आधार पर किया जाएगा. उत्तराखंड में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना है.