
'उड़ारियां' में रहे हिट, बिग बॉस में हुए फ्लॉप, क्या पहले हफ्ते घर से बेघर हो जायेंगे अंकित गुप्ता?
AajTak
बिग बॉस को ऑन एयर हुए एक हफ्ते का समय हो चुका है. पर अब तक अंकित ने किसी मामले पर अपनी स्ट्रांग राय सामने नहीं रखी. वो घर के सदस्यों से ज्यादा घुलने-मिलने की कोशिश भी नहीं करते हैं. यही वजह है कि वीकेंड का वार पर बिग बॉस हाउस के हर सदस्य ने उन्हें फ्लॉप बताया.
बिग बॉस 16 में अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी की जोड़ी लाइमलाइट में बनी हुई है. वीकेंड का वार पर सलमान खान ने प्रियंका चौधरी को बड़ी सलाह भी दी. पर अंकित से शो के होस्ट सलमान कुछ खास इंप्रेस नजर नहीं आये हैं. बिग बॉस हाउस के सदस्यों ने भी अंकित को फ्लॉप करार दिया है. आइये जानते हैं कि आखिर मामला है क्या.
अंकित गुप्ता हुए फ्लॉप 'उड़ारियां' शो में अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी की जोड़ी को काफी पसंद किया था. शो में फतेह के किरदार में अंकित ने सबके दिलों में खास जगह बना ली. 'उड़ारियां' को अलविदा कहने के बाद अंकित ने बिग बॉस में आने का फैसला किया. ये खबर सुनकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे थे. पर अंकित शो में वैसा कुछ नहीं कर पा रहे हैं, जैसी कि उनसे उम्मीद की जा रही थी.
बिग बॉस को ऑन एयर हुए एक हफ्ते का समय हो चुका है. पर अब तक अंकित ने अभी तक किसी मामले पर अपनी स्ट्रांग राय घरवालों के सामने नहीं रखी है. वो घर के सदस्यों से ज्यादा घुलने-मिलने की कोशिश भी नहीं करते हैं. ज्यादातर उन्हें प्रियंका के साथ ही देखा जाता है. यहां तक कि घर के कामों में भी वो ज्यादा हिस्सेदारी नहीं दिखाते. अंकित की इन्हीं हरकतों को नोटिस करते हुए घरवालों ने उन्हें फ्लॉप बताया.
वीकेंड का वार पर हुआ टास्क शनिवार के एपिसोड में सलमान खान, अंकित और सुम्बुल को लेकर घरवालों को एक टास्क देंगे. इस टास्क में उन्हें बताना होगा कि दोनों में से कौन फ्लॉप रहा है. अधिकतर कंटेस्टेंट ने अंकित को फ्लॉप बताया. इसके बाद सलमान खान ने एक्टर से कहा कि 'तुम्हारे घरवालों का कॉल आया था. कहा कि हमारा बेटा कहीं दिख नहीं रहा.' अंकित कहते हैं कि वो सही समय का इंतजार करते हैं. इस पर सलमान खान उन्हें जवाब देते हैं कि कहीं समय लेने में घर से बाहर ना हो जायें.
सलमान खान ने ये भी कहा था कि प्रियंका अच्छा कर रही हैं, लेकिन अंकित की वजह से रुक जाती हैं. अब देखना होगा कि इन दोनों को सलमान की सलाह कितनी समझ आती है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.