ईद पर दलेर मेहंदी ने रॉक-सूफी गीत किया लॉन्च, ये मश्हूर पाकिस्तानी कव्वाल भी हैं गाने शरीक
Zee News
हंदी ने नीदरलैंड के गायकों को स्पेशल ईद श्रद्धांजलि रिकॉर्ड करने के लिए अपने नई दिल्ली स्टूडियो में बुलाया था.
नई दिल्ली: पाकिस्तानी कव्वाल गायक उस्ताद इम्तियाज अली खान, उनके बड़े बेटे शहजाद अली खान और भारतीय पंजाबी गायक दलेर मेहंदी द्वारा मुश्तरका तौर से गाया गया एक अनूठा रॉक-सूफी गीत 'कलंद्री बेरह' बुधवार को लॉन्च किया गया. मेहंदी ने नीदरलैंड के गायकों को स्पेशल ईद श्रद्धांजलि रिकॉर्ड करने के लिए अपने नई दिल्ली स्टूडियो में बुलाया था. Sabhi ko eid ki dher saari shubkamnaaye! On Eid, here is a glimpse of our upcoming song "Kalandari Berah" by our beloved late Imtiaz Ali Khan and Shahzad Ali Khan . . . मेहंदी के रिकॉर्ड लेबल द्वारा प्रस्तुत, यह गीत कव्वालों के शाम चौरासी घराने की विरासत को भी सामने लाता है. यह गीत रिवायती धमाल शैली में गाया जाता है, जिसे गायन की हिंदुस्तानी शास्त्रीय ध्रुपद धमार परंपराओं से धमर के नाम से भी जाना जाता है.More Related News