इस सरकारी बैंक का ऐलान- फोन खरीदने के लिए कर्मचारियों को मिलेंगे 2 लाख रुपये
AajTak
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में मुख्य महाप्रबंधक (CGM) स्तर के अधिकारियों के लिए मोबाइल फोन की पात्रता पूर्व स्तर पर बरकरार रखी गई है. बैंक की ओर से तय किए गए पात्रता दिशा-निर्देशों के अनुसार, फिलहाल सीजीएम के लिए हैंडसेट भत्ता सालाना 50,000 रुपये और जीएम (GM) स्तर के अधिकारियों के लिए सालाना 40,000 रुपये निर्धारित है.
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने अधिकारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने अपने शीर्ष प्रबंधन को मोबाइल हैंडसेट (Mobile Handset) खरीदने के लिए सालाना 2 लाख रुपये देने का फैसला किया है.
शीर्ष अधिकारियों को मिलेगा लाभ पीटीआई के मुताबिक, कर्मचारी कल्याण लाभ मानदंडों को संशोधित किया गया है और इसके अनुसार पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शीर्ष प्रबंधन को दो लाख रुपये का हैंडसेट भत्ता दिया जाएगा. जिन आधिकारियों को ये लाभ दिया जाएगा, उनमें प्रबंध निदेशक (MD) और कार्यकारी निदेशक (Executive Director) शामिल हैं.
1 अप्रैल से लागू होगा बदलाव पंजाब नेशनल बैंक में एमडी और सीईओ की सहायता के लिए चार कार्यकारी निदेशक (Executive Director) हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि इन शीर्ष अधिकारियों को मोबाइल (Mobile Phone) हैंडसेट खरीदने के लिए हर साल 2 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि पीएनबी बोर्ड (PNB Board) के निर्णय के अनुसार संशोधित मानदंड एक अप्रैल, 2022 से लागू हैं.
सीजीएम के लिए इतना भत्ता इसके अलावा बैंक में मुख्य महाप्रबंधक (CGM) के लिए मोबाइल फोन की पात्रता पूर्व स्तर पर बरकरार रखी गई है. दिशा-निर्देशों के अनुसार सीजीएम के लिए हैंडसेट भत्ता सालाना 50,000 रुपये और GM के लिए 40,000 रुपये निर्धारित है.
बैंक की ओर से कोई टिप्पणी नहीं हालांकि, इस संबंध में पंजाब नेशनल बैंक की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. पीएनबी को मेल भेजकर इस संबंध में जानकारी मांगी गई, लेकिन फिलहाल तक बैंक की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. गौरतलब है कि मोबाइल फोन 18 फीसदी जीएसटी (GST) वाले उत्पादों में शामिल है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.