इस शख्स के हाथ के बजाय अपनी जांघ में लगवाई Corona Vaccine, जानिए फिर क्या हुआ
Zee News
झारखंड में एक शख्स के बचपन से ही दोनों हाथ नहीं थे, लेकिन फिर भी उसने कोरोना का टीका लगवाने की ठान ली और डॉक्टरों के पास जाकर अपनी जांघ पर कोरोना वैक्सीन लगवा ली. राज्य के सीएम ने भी उनकी तारीफ की है.
नई दिल्ली: दुनिया के करोड़ों लोगों ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने के लिए आस्तीन उठाई, लेकिन झारखंड के रहने वाले गुलशन लोहार (Gulshan Lohar) देश के एकमात्र ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने अपनी जांघ पर कोरोना का टीका लगवाया है. गुलशन के दोनों हाथ नहीं हैं. ऐसे में जब गुलशन कोरोना वैक्सीन लगवाने सेंटर पर पहुंचे तो डॉक्टर असमंजस में पड़ गए कि वैक्सीन कहां पर लगाएं. इस पर गुलशन ने स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि उनकी जांघ पर वैक्सीन लगा दें. इसके बाद डॉक्टरों ने उनके जांघ पर वैक्सीन लगा दी. इस तरह गुलशन उन करोड़ों लोगों के लिए उदाहरण बन गए, जो अभी भी वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं. अपने इस सराहनीय कार्य से उन्होंने एक जागरूक नागरिक होने का उदाहरण पेश किया है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?