इस राज्य के वक्फ बोर्ड ने रात 10 से 6 बजे लाउडस्पीकर से अजान पर लगाई पाबंदी
Zee News
इस मामले में पूर्व राज्य मिनिस्टर यूटी खादर, एमएलए तनवीर सेठ और रिजवान अरशन समेत दिगर लीडरान का कहना है कि मौजूदा सरकार सीधे सीधे मजहबी मामलों में दखल अंदाजी कर रही है.
नई दिल्ली: यूपी में लाउडस्पीकर से अजान को लेकर जारी विवाद के बीच कर्नाटक वक्फ बोर्ड का एक सर्कुलर भी विवाद का केंद्र बन गया है. खबरों के मुताबिक कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने अपने सर्कुलर में रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है. बोर्ड के फैसले को कांग्रेस के मुस्लिम एमएलए ने इसे सीधे अजान पर पाबंदी लगाने की कोशिश करार दिया है. इस मामले में पूर्व राज्य मिनिस्टर यूटी खादर, एमएलए तनवीर सेठ और रिजवान अरशन समेत दिगर लीडरान का कहना है कि मौजूदा सरकार सीधे सीधे मजहबी मामलों में दखल अंदाजी कर रही है. जो देऱ के संविधान के साथ साथ यहां की रिवायत के भी खिलाफ है. इस मौके पर जहां साबिक वजीर समेत दिगर लीडरान ने वक्फ बोर्ड से इस सर्कुलर को वापस लेने की मांग की है.More Related News