इस महीने 14 फीसदी तक टूटे IRCTC शेयर, जानिए क्या है गिरावट की वजह...
AajTak
IRCTC Share Price: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के शेयरों में बीते कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है. एक महीने में जहां इसके शेयर 14 फीसदी टूटे हैं, वहीं एक साल में कंपनी के स्टॉक्स में गिरावट का आंकड़ा 23 फीसदी से ज्यादा है.
शेयर बाजार (Share Market) उतार-चढ़ाव भरा कारोबार है. इसमें कौन-सा शेयर निवेशक को पल में आसमान की बुलंदियों पर पहुंचा दे और कब वापस जमीन पर गिरा दे कहा नहीं जा सकता. साल के आखिरी महीने में कुछ ऐसा ही इंडियन रेलवे की ऑनलाइन टिकट जारी करने वाली कंपनी IRCTC के शेयरों में देखने को मिला. बीते महीनेभर में कंपनी का शेयर 14 फीसदी तक टूट चुका है.
दो हफ्ते में आई ज्यादा गिरावट बीते दो हफ्ते से आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कारोबार के दौरान खबर लिखे जाने तक ये 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 639 रुपये के स्तर पर बंद हुए. इससे पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को कंपनी के शेयर (IRCTC Share Price) बीएसई पर 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 632.95 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं. इस कीमत पर आईआरसीटीसी का मार्केट कैप (IRCTC Market Cap) 50,636 करोड़ रुपये था.
2022 में अब तक इतना फिसला शेयर एक महीने में जहां IRCTC के शेयरों में 14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं पूरे साल 2022 में अब तक कंपनी के स्टॉक्स 23.11 फीसदी टूट चुके हैं. शेयरों में आ रही इस गिरावट के चलते निवेशक अब इस उठा-पठक में हैं कि ये समय आईआरसीटीसी के शेयरों में इन्वेस्टमेंट के लिए सही है या शेयरों में अभी और गिरावट का इंतजार करना चाहिए.
सरकार के फैसले के बाद गिरावट इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के शेयरों में हालिया गिरावट पर गौर करें तो सामने आता है कि IRCTC में सरकार ने अपनी 67.4 फीसदी हिस्सेदारी में से 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की थी. ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए स्टेक बेचने के लिए 15 दिसंबर 2022 को ऑफर पेश किया गया था. 680 रुपये के तय भाव से इस ऑफर के बाद से ही कंपनी के शेयर 14 फीसदी तक टूट चुके हैं.
क्या और गिरेंगे आईआरसीटीसी के स्टॉक्स एक रिपोर्ट में घरेलू ब्रोकरेज फर्मों के हवाले से कहा गया है कि IRCTC के स्टॉक की वोलैटिलिटी हाई है और इसने 633 रुपये का सपोर्ट लेवल भी ब्रेक कर दिया है. ये बड़े कारण है, जिनसे शुरू होने वाले नए साल में भी कंपनी के शेयरों में गिरावट जारी रहने की संभावना बनती दिख रही है. बहरहाल, नए साल पर कंपनी के शेयरों की चाल कैसी रहेगी ये देखने वाली बात होगी.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...