
इस बार न हो विल स्मिथ के थप्पड़ जैसा सीन, ऑस्कर 2023 में होगी खास 'क्राइसिस टीम'
AajTak
पिछले साल की ऑस्कर सेरेमनी में हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने, होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था. इस घटना ने सेरेमनी में मौजूद सेलेब्रिटीज से लेकर, टीवी पर देख रही जनता तक शॉक रह गए थे. इस बार एकेडमी ने पहले से तैयारी कर ली है और ऐसी किसी अप्रिय घटना के लिए एक खास क्राइसिस टीम बनाई है.
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स कहे जाने वाले ऑस्कर अवार्ड्स की तैयारी शुरू हो चुकी है. ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेशन लॉक हो चुके हैं और पूरी दुनिया के सिनेमा फैन्स बेसब्री से अवार्ड सेरेमनी का इंतजार कर रहे हैं. ऑस्कर सेरेमनी दुनिया भर में सिनेमा के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक होती है और दुनिया भर का बेहतरीन सिनेमा, कलाकार और टेक्नीशियन इसमें मौजूद रहते हैं. लेकिन पिछले साल ऑस्कर जीतने वाले एक्टर्स और फिल्मों से ज्यादा जो चीज चर्चा में रही वो थी विल स्मिथ का थप्पड़!
हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने ऑस्कर 2022 सेरेमनी में स्टेज पर मौजूद कॉमेडियन क्रिस रॉक को जोरदार तमाचा जड़ दिया था. इस घटना ने इवेंट में मौजूद स्टार्स और दुनिया भर में इसे देख रही जनता को हक्काबक्का कर दिया था. ऑस्कर 2023 में ऐसा कुछ न हो इसके लिए एकेडमी ने एक खास कदम उठाया है और एक क्राइसिस कमिटी बना दी है. इस बार ऑस्कर सेरेमनी 12 मार्च को होने वाली है और इसे कॉमेडियन जिमी किमेल होस्ट करने वाले हैं.
ऑस्कर 2023 में खास क्राइसिस कमिटी रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्कर एकेडमी के चीफ एग्जीक्यूटिव बिल क्रेमर ने कहा है कि पिछले साल हुई घटना के बाद 'उन सभी चीजों पर विचार किया गया जो ऑस्कर्स में हो सकती हैं.' क्रेमर ने बताया कि इस नई क्राइसिस टीम ने इस उम्मीद में कई पॉसिबल सिनेरियो सोच कर देखे हैं और 'किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहेगी.'
पिछले साल जुलाई में एकेडमी के सीईओ बनकर आए क्रेमर ने बताया कि नई क्राइसिस टीम रियल टाइम में होने वाली किसी भी घटना पर रिस्पॉन्स करने के लिए 'बहुत जल्दी' इकठ्ठा हो जाएगी.
विल स्मिथ ने क्यों मारा था थप्पड़? क्रिस रॉक स्टेज से 'बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर' कैटेगरी के नॉमिनेशन अनाउंस कर रहे थे और उन्होंने साथ में एक कॉमिक मोनोलॉग भी परफॉर्म किया. अपने मोनोलॉग में क्रिस ने, विल स्मिथ की पत्नी और एक्ट्रेस जेडा पिंकेट स्मिथ के शेव किए हुए सिर को लेकर एक जोक किया. जेडा Alopecia नाम की एक कंडीशन से जूझ रही हैं जिसके कारण 2021 से ही वो अपना सिर शेव करवाती हैं. क्रिस के जोक पर जेडा का रिएक्शन इरिटेशन भरा था. उनके पति विल को शायद शायद क्रिस का जोक पसंद नहीं आया. वो चलकर स्टेज पर गए और क्रिस को एक जोरदार तमाचा जड़ दिया. थप्पड़ के लिए मिली क्या सजा? विल स्मिथ थप्पड़ मारने के बाद भी सेरेमनी में मौजूद रहे और 'किंग रिचर्ड' फिल्म के लिए 'बेस्ट एक्टर' का ऑस्कर लेकर गए. हालांकि, बाद में उन्होंने एकेडमी से रिजाइन कर दिया. उनकी मेंबरशिप पर फैसला लेने में एकेडमी को कुछ दिन लगे. आखिरकार उन्हें 10 साल के लिए एकेडमी के सभी इवेंट्स से बैन कर दिया गया.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.