![इस फेमस शो की कॉपी है करण कुंद्रा का फैंटेसी ड्रामा 'तेरे इश्क में घायल', सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202304/tere-ishq-mein-ghayal-the-vampire-diaries_1-sixteen_nine.jpg)
इस फेमस शो की कॉपी है करण कुंद्रा का फैंटेसी ड्रामा 'तेरे इश्क में घायल', सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
AajTak
टीवी सीरियल 'तेरे इश्क में घायल' दो वेयरवुल्फ भाई करण और अरमान की कहानी है. ईशा नाम की लड़की दोनों के प्यार में पड़ जाती है. अगर आपको ये कहानी सुनी-सुनाई लग रही है, तो आप सही हैं. इस सीरियल को हॉलीवुड के फेमस शो 'द वैम्पायर डायरीज' से कॉपी किया गया है.
अगर आप टीवी पर आने वाले फैंटसी शोज 'नागिन' और 'प्यार की ये एक कहानी' के फैन हैं, तो आपने करण कुंद्रा का सीरियल 'तेरे इश्क में घायल' जरूर देखा होगा. देखा नहीं, तो कम से कम इसके बारे में सुना जरूर होगा. इस शो में करण, वीर ओबेरॉय नाम के वेयरवुल्फ का रोल निभा रहे हैं. उनके साथ उनके भाई अरमान ओबेरॉय के रोल में हैं गशमीर महाजनी. दोनों की हीरोइन ईशा का रोल एक्ट्रेस रीम शेख निभा रही हैं. शो की कहानी रीम पर है, जो दो वेयरवुल्फ भाइयों के प्यार में पड़ जाती है. अगर आपको ये कहानी सुनी-सुनाई लग रही है, तो आप सही हैं. इस सीरियल को हॉलीवुड के फेमस शो 'द वैम्पायर डायरीज' से कॉपी किया गया है.
'द वैम्पायर डायरीज' हॉलीवुड के सुपरहिट टीवी शोज में से एक है. इसकी कहानी दो वैम्पायर भाइयों Stefan Salvatore और Damon Salvatore की थी. दोनों भाइयों को Elena Gilbert नाम की लड़की से प्यार हो जाता है. ऐलेना भी दोनों से प्यार करनी लगती है. कोई भी अपने फेवरेट शो या फिल्म का रीमेक बनते नहीं देखना चाहता. खासकर तब जब शो की कॉपी को खराब ढंग से बनाया जाए, जिसे देखकर आपका भेजा फ्राई हो. सीन से सीन कॉपी करने की हरकत तो एकदम ही बकवास है. लेकिन यही 'तेरे इश्क में घायल' सीरियल में हो रहा है.
इस शो को लेकर कई वीडियो और मीम आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं. सीरियल के मेकर्स ने इसमें 'द वैम्पायर डायरीज' के हर एक सीन को कॉपी किया है. लेकिन साथ-साथ ही उसे 'इंडियन' बनाने की कोशिश भी की जा रही है. इसका नतीजा ये हुआ कि ये शो किसी मजाक से कम नहीं लग रहा. इसके सीन्स देखने में काफी फनी और क्रिन्ज हैं. आप उन्हें देखते हुए सोचते हैं कि आखिर ये चल क्या रहा है.
ये पहली बार नहीं है जब हॉलीवुड की कॉपी को इंडियन टीवी पर देखा जा रहा है. पहले भी कई टीवी सीरियल्स बन चुके हैं, जिन्हें हॉलीवुड शोज की देखा-देखी बनाया गया था. अगर आपको याद हो तो हॉलीवुड के फेमस सिटकॉम 'फ्रेंड' को भारत में कॉपी किया गया था. इसकी जगह पर 'हैलो फ्रेंड्स' नाम का एक शो आया था. इस शो में साइरस ब्रोचा, मारिया गोरेटी और निखिल चिनप्पा जैसे स्टार्स थे. ये शो आते ही फ्लॉप हो गया था.
पहले भी हॉलीवुड को किया गया है कॉपी
हॉलीवुड शो एव्रीबडी लव्स रेमंड (Everybody Loves Raymond) को भी भारत में कॉपी किया गया. ये शो रेमंड नाम के एक शख्स के बारे में था, जो अपनी और अपने परिवार की सभी मुश्किलों का निवारण निकालता है. इसे कॉपी कर 'सुमित संभाल लेगा' सीरियल को बनाया गया था. इस शो में नमित दस, मानसी पारेख और सतीश कौशिक ने काम किया था. ये शो उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाया था.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...