
इस दिवाली देखते रह जाएंगे शाहरुख का 'मन्नत', गौरी ने किया स्पेशल प्लान
AajTak
शाहरुख खान का घर मन्नत इस दिवाली और भी ज्यादा जगमगाने वाला है. शाहरुख की वाइफ गौरी प्लानिंग मोड में आ चुकी हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी तैयारियों का जिक्र किया. गौरी ने कहा कि वो त्योहारों को सेलिब्रेट करने में विश्वास रखती हैं. उनका मानना है कि फेस्टिवल्स एक जरिया हैं अपने करीबियों से मिलते जुलते रहने का.
शाहरुख खान और गौरी इस बार अपनी दिवाली सेलिब्रेशन को और भी ज्यादा खास बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. यूं तो खान परिवार अक्सर ही हर त्योहार को बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट करता है. लेकिन गौरी इस साल की दीपावली के त्योहार को और भी ग्रैंड और हटके बनाना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है. वो चाहती हैं कि उनका घर मन्नत लाइट्स से एकदम रोशन हो जाए.
गौरी ने बताए दिवाली प्लान्स दीपावली को लेकर गौरी अपने प्लानिंग मोड में आ चुकी हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी तैयारियों का जिक्र किया. गौरी ने कहा कि वो त्योहारों को सेलिब्रेट करने में विश्वास रखती हैं. ऐसा करना उन्हें बहुत पसंद भी है. गौरी का मानना है कि फेस्टिवल्स एक जरिया हैं अपने करीबियों के आसपास रहने और उनसे मिलते जुलते रहने का. इसलिए इस बार वो दिवाली पर कुछ और भी खास करने का मन बना रही हैं.
गौरी को पसंद है घर सजाना
गौरी ने कहा कि - मेरे हिसाब से, त्योहारों में आपको सबसे ज्यादा क्या पसंद आता है, अपने परिवार और खास लोगों के साथ रहना. आप इसलिए ही हर त्योहार को सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं, क्योंकि आपको सबसे मिलने का मौका मिलता है. सबका साथ पसंद आता है. अगर कुछ और भी नहीं तो, इस दिन घर पर सबके साथ बैठकर कार्ड्स खेलना, मिठाई खाना और वजन बढ़ाने से तो कोई भी परहेज नहीं करता. परिवार के साथ मजा ही इतना आता है. घर को सजाना भी होता है. मुझे भी यही सब करना पसंद है.
इस दिवाली एक्स्ट्रा सजेगा मन्नत
गौरी ने आगे कहा कि- हमने अभी तक तो तैयारियां करना शुरू नहीं किया है. लेकिन हां इस बार की तैयारियों को मैं और खास बनाना चाहती हूं. मैंने तय किया है कि इस बार मैं एक्स्ट्रा लाइट्स लगाने वाली हूं. ज्यादा से ज्यादा चमकदार बनाउंगी घर को, सब कुछ.. जो भी कर सकती हूं, सब करुंगी. सब कुछ एक्सट्रा होगा इस बार. मैं बेताबी से दिवाली का इंतजार कर रही हूं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.