इस दिवाली इन 5 शेयरों में लगा सकते हैं दांव, मोटी कमाई का अनुमान! ये है नया टारगेट
AajTak
Diwali Picks Stock : दिवाली पर शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग का विशेष सेशन रखा जाता है और इसे देखते हुए ब्रोकरेज की ओर से फेवरेट स्टॉक्स की लिस्ट जारी की जाने लगी है, जिनमें मुनाफे का अनुमान है.
दिवाली का त्योहार (Diwali 2024) नजदीक है और शेयर बाजार में विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग (Mururat Trading) 1 नवंबर को होगी. इस बीच मार्केट एक्सपर्ट्स भी इस मौके पर दांव लगाने के लिए बेहतर शेयरों की लिस्ट जारी करने लगे हैं. आज हम ऐसे ही 5 टॉप शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए एक्सपर्ट्स ने नया टारगेट प्राइस सेट किया है और अनुमान है कि दिवाली पर इन शेयरों पर दांव लगाने पर मोटी कमाई हो सकती है. इस लिस्ट में Bajaj Auto से लेकर TCS और HCL तक के शेयर शामिल हैं.
इस साल खूब चमका शेयर बाजार शेयर बाजार के लिए संवत 2080 शानदार साबित हुआ है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 20 शेयरों वाला सेंसेक्स तोबड़तोड़ तेजी के साथ 85,900 के स्तर तक पहुंचा है. इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी जबर्दस्त तेजी के साथ भागा और 26,250 का आंकड़ा छुआ. हालांकि, बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार की चाल बदली-बदली नजर आ रही है और हरे निशान पर शुरू होने के बाद अचानक ये गिरावट के साथ बंद हो रहा है. अब दिवाली से संवत 2081 की शुरुआत को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं टॉप-5 ऐसे शेयरों के बारे में जिनपर दांव लगाने से मोटी कमाई का अनुमान है.
Bajaj Auto Share दिवाली के लिए फेवरेट स्टॉक्स की लिस्ट में पहले नंबर पर बजाज ऑटो का शेयर (Bajaj Auto Share) है, जिसे चॉइस ब्रोकिंग ने 12,483 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि मीडियन और लॉन्ग टर्म में ये स्टॉक मुनाफा दिलाने वाला साबित हो सकता है. कंपनी की ग्रोथ के प्रति पॉजिटिव रुख दिखाते हुए ब्रोकरेज की ओर से इस ऑटो स्टॉक को Buy रेटिंग दी गई है. सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को ये शेयर 10,415.95 रुपये पर क्लोज हुआ.
Bharat Dynamics Share दूसरे नंबर पर भारत डायनैमिक्स लिमिटेड या BDL Share को शामिल किया गया है. कंपनी के कई बड़े प्रोजेक्ट्स और एक्सपोर्ट ऑपर्च्युनिटीज को देखते हुए चॉइस ब्रोकिंग की ओर से इसे भी दिवाली फेवरेट स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल किया गया है और कंपनी की 19500 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक को देखते हुए इसे 1501 रुपये का नया टारगेट दिया गया है. मंगलवार को ये Defence Stock 1057 रुपये पर क्लोज हुआ.
ACC Cement Share भारतीय अरबपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड का शेयर (ACC Share) भी 2,795 रुपये के नए टारगेट प्राइस के साथ दिवाली फेवरेट स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल है. कंपनी FY28 तक अपनी प्रोडक्शन क्षमता को दोगुना करके 140 मिलियन टन करने का लक्ष्य बना रही है, जो इसकी वर्तमान क्षमता 89 mnt से काफी अधिक है. ऐसे में इसकी ग्रोथ पर एक्सपर्ट्स भी बुलिश हैं. मंगलवार को मार्केट क्लोज होने पर ये अडानी स्टॉक 2258.50 रुपये पर क्लोज हुआ.
TCS Share देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर (TCS Share) मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट के बीच 1.47 फीसदी टूटकर 4020 रुपये पर क्लोज हुआ, लेकिन ब्रोकरेज ने इस टाटा स्टॉक को 4,664 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज को भरोसा है कि कंपनी अपनी ग्रोथ के मद्देनजर महत्वपूर्ण इन्वेस्टमेंट कर रही है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.