
इस दिन रिलीज होगी आलिया-रणवीर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', करण जौहर ने कविता लिख बताया
AajTak
डायरेक्टर करण जौहर ने एकदम अलग अंदाज में फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने शायराना अंदाज में फिल्म की रिलीज डेट बताई है. सिनेमाघरों में 28 अप्रैल 2023 को ये फिल्म आएगी. आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के साथ फिल्म में धर्मेन्द्र, जया बच्चन और शबाना आजमी होंगे.
अलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का इंतजार फैंस को बेसब्री से हैं. इस फिल्म की चर्चे लंबे समय से हो रहे हैं. शूटिंग के दौरान की सामने आईं आलिया और रणवीर की फोटोज भी खूब वायरल हुईं. अब करण जौहर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है.
इस दिन रिलीज होगी आलिया की फिल्म
डायरेक्टर करण जौहर ने एकदम अलग अंदाज में फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें लिखा है, '7 साल बाद, आखिर वो वक्त आ गया अपने पहले घर- सिनेमाघर में लौटने का. अपनी सातवीं फिल्म के सेट पर मुझे एक नहीं बल्कि कई शानदार अभिनेताओं के साथ काम करने का सौभाग्य मिला.'
उन्होंने कहा, 'यह एक कहानी है जो परंपराओं की जड़ों तक जाती है, और इस कहानी का संगीत दिल को छू जाने वाला है. अपने परिवार और दोस्तों के साथ पॉपकॉर्न खरीदने और बड़े पर्दे पर प्यार और मनोरंजन को महसूस करने का समय आ गया है. यह बताते हुए हम बहुत खुश और उत्साहित हैं... रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में 28 अप्रैल 2023 को आ रही है."
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन नजर आने वाले हैं. फिल्म के सेट्स से सामने आया जया बच्चन का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फोटो में जया बच्चन को अनदेखे अवतार में देखा जा सकता है. जया के लुक को देखने के बाद फैंस और उत्साहित हो गए हैं.
फैंस को है उम्मीद

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.