
इस दिन आएगा Alia Bhatt की 'डार्लिंग्स' का टीजर, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
AajTak
आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म 'डार्लिंग्स' से जुड़ा है. आलिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'थोड़ा डार्क थोड़ा कॉमेडी...' मजेदार वीडियो के साथ आलिया ने बताया है कि फिल्म का टीजर कब रिलीज होगा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक के बाद एक सरप्राइज फैंस को दे रही हैं. अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के बाद अब आलिया ने बताया कि उनकी फिल्म 'डार्लिंग्स' का टीजर कब आ रहा है. आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो के साथ इसका ऐलान किया है.
आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म 'डार्लिंग्स' से जुड़ा है. इसके साथ आलिया ने बताया है कि 'डार्लिंग्स' का टीजर कल यानी मंगलवार, 5 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. आलिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'थोड़ा डार्क थोड़ा कॉमेडी...डार्लिंग्स का टीजर कल आ रहा है.'
वीडियो में आलिया भट्ट को किसी से बात करते सुना जा सकता है. वीडियो में आलिया से कोई लड़का कहता है, 'इतना डार्क डार्क क्यों है इधर डार्लिंग्स?' आलिया जवाब देती हैं, 'अरे बोली तो थी न मैं कि डार्क है. अंडे लाए.' इसके बाद शख्स कहता है, 'डार्क है तो इतना हंस क्यों रहे दोनों मां-बेटी? बहुत सस्पेंस बढ़ रहा है.' आलिया जवाब देती हैं, 'इंतजार करो यार, मालूम पड़ जाएगा.'
मैं अब एक शादीशुदा औरत हूं, ठीक से बात करो, क्यों फैन से बोलीं दीपिका
वीडियो देख फैंस खुश
आलिया के इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं. फैंस जमकर इस वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं. कई का कहना है कि वह डार्लिंग्स को देखने के लिए उत्साहित हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कल तक का इंतजार नहीं कर सकती.' एक और यूजर ने लिखा, 'मैं चीख रही हूं...और इंतजार नहीं कर सकती...लव यू डार्लिंग्स.' इसके अलावा कई और यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी पोस्ट की है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.