इस दवा कंपनी के 4200 रुपये वाला शेयर गिरकर 1900 पर पहुंचा, इस खबर से आज 15% फिसला
AajTak
Gland Pharma Stocks Fall: दवा निर्माता कंपनी ग्लैंड फार्मा के शेयर में गिरावट का दौर लगातार जारी है. बीते छह महीनों की बात करें तो कंपनी के शेयर की कीमत 30 फीसदी तक कम हो चुकी है. हालांकि, ब्रोकरेज ने मध्यम अवधि में इसमें तेजी आने की संभावना जताई है.
दवा निर्माता ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) के इन्वेस्टर्स को तगड़ा झटका लगा है. दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के खराब नतीजों का असर कंपनी के शेयरों (Stocks) पर पड़ा है. गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत के साथ यह टूटने लगा और दोपहर 12.25 बजे तक इसमें 15 फीसदी की बड़ी गिरावट आ चुकी थी.
329 रुपये तक कम हुई कीमत
गुरुवार को खबर लिखे जाने तक ग्लैंड फार्मा का शेयर (Gland Pharma Stocks) 14.82 फीसदी या 329.80 रुपये की गिरावट के साथ 1,895.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे. गौरतलब है कि दवा निर्माता Gland Pharma Ltd. ने सितंबर तिमाही के मुनाफे में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की. खराब नतीजों के बाद निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर पड़ा है और इसका बड़ा प्रभाव कंपनी के शेयरों की कीमत पर दिखाई दे रहा है.
दूसरी तिमाही में 20% नुकसान
कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को दी गई सूचना में बताया गया है कि दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए ग्लैंड फार्मा लिमिटेड (Gland Pharma Limited) का शुद्ध लाभ 20.14 फीसदी की गिरावट के साथ 241.24 करोड़ रुपये रहा है. साल 2022 की बात करें तो कंपनी के लिए बेहतर साबित नहीं हुआ है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार की गिरावट के साथ ही ग्लैंज फार्मा के स्टॉक्स में सालाना आधार पर 48 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
ब्रोकरेज फर्मों की ये राय
Vinod Kambli And Sachin Tendulkar Net Worth: एक ही गुरु से ट्रेनिंग लेकर क्रिकेट जगत में जोरदार शुरुआत करने वाले विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कभी करोड़ों के मालिक रहे कांबली जहां आज पाई-पाई को मोहताज हैं, तो वहीं सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ करीब 1400 करोड़ रुपये के आस-पास है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं. आज ब्रेंट क्रूड 71.33 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) 09 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 08 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.